उत्तर प्रदेश के आंवला से बीजेपी सांसद धर्मेंद्र कश्यप विवादों में हैं। उनके और उनके मित्रों पर उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में एफआईआर दर्ज की गई है। दरअसल, धर्मेंद्र कश्यप ने अल्मोड़ा के जागेश्वर धाम में अभद्रता की, जिसका वीडियो वायरल हो गया। विरोध में रविवार को कुमाऊं भर में विरोध-प्रदर्शन हुआ और मामले ने तूल पकड़ लिया। इसके बाद मंदिर समिति प्रबंधक भगवान भट्ट की तहरीर पर आरोपी सांसद के खिलाफ राजस्व पुलिस चौकी कोटुली में एफआईआर दर्ज कर ली गई।
Published: undefined
खबरों के मुताबिक, बरेली के आंवला से बीजेपी सांसद धर्मेंद्र कश्यप उत्तराखंड राज्य में स्थित प्रसिद्ध जागेश्वर मंदिर में दर्शन करने के लिए गए थे। इस दौरान किसी ने उनसे एक हजार रुपए मांगे। इसपर सांसद को इतना गुस्सा आया कि वह सारी हदें पार कर गए। सांसद ने वहां मौजूद लोगों को गालियां देनी शुरू कर दी। इस दौरान वहां मौजूद कुछ लोगों ने बीजेपी सांसद का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined