केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के गुरुवार को आयोजित एक दिवसीय भारत बंद का बिहार में खासा असर देखने को मिला। बंद का असर जहां आवागमन पर देखा गया, वहीं बैंकों के काम पर भी असर पड़ा है। कई शहरों में आरजेडी समेत कई दलों के कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर उतर कर केंद्र सरकार की नीतियों का विरोध किया।
Published: undefined
वैशाली जिले में भी ट्रेड यूनियनों की हड़ताल के समर्थन में राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ता सड़क पर उतरे और सड़क मार्ग अवरूद्ध कर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में आरजेडी कार्यकर्ता अपने पशुओं के साथ पहुंचे थे और उन्होंने सड़क पर आगजनी की, जिससे मुजफ्फरपुर-हाजीपुर मार्ग पर आवागमन पूरी तरह ठप हो गया। इस दौरान आरजेडी कार्यकतार्ओं ने सड़क पर दीपक जलाए और केंद्र सरकार के मजदूर और किसान विरोधी कानूनों के खिलाफ नारे लगाए।
Published: undefined
वहीं, गया में भी आज की हड़ताल का असर देखा गया। गया में भी बैंकों के काम पर खासा असर देखा गया। उधर, बेगूसराय में भी ट्रेड यूनियनों की हड़ताल का असर दिखा। यहां भी आरजेडी और वामपंथी दलों के नेता सड़क पर उतरे और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।
Published: undefined
केंद्र सरकार की मजदूर, किसान विरोधी विभिन्न नीतियों के खिलाफ 10 ट्रेड यूनियनों ने गुरुवार को भारत बंद का आह्वान किया है। केंद्र के तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसान संगठन भी इस आंदोलन में साथ हैं और पूरे देश में सड़क पर उतरे हैं। किसानों का प्रदर्शन कल 27 नवंबर को भी चलेगा।
(आईएएनएस के इनपुट के साथ)
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined