हालात

गुजरात के आदिवासी और दलित बहुल इलाकों में दिखा भारत बंद का असर, दुकानें बंद रहने के कारण पसरा रहा सन्नाटा

सूरत जिले के उमरपाड़ा कस्बे में दोपहर में दुकानें बंद रहने के कारण सन्नाटा पसरा रहा। जिले के कोसांबा जैसे स्थानों पर, बंद का आह्वान करने वाले संगठनों के प्रतिनिधियों ने दुकान मालिकों से दुकानें बंद करने का आग्रह किया।

प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर फोटोः IANS

अनुसूचित जातियों (एससी) का उप-वर्गीकरण करने संबंधी उच्चतम न्यायालय के फैसले के खिलाफ कुछ दलित और आदिवासी समूहों के बुधवार को एक दिवसीय 'भारत बंद' के दौरान गुजरात में प्रदर्शनकारियों ने एक मालगाड़ी और सड़कें अवरुद्ध कर दीं।

गुजरात के छोटा उदयपुर, नर्मदा, सुरेंद्रनगर, साबरकांठा और अरावली जैसे जिलों के आदिवासी और दलित समुदाय बहुल इलाकों में बंद का असर देखने को मिला, जहां बाजार बंद रहे।

Published: undefined

सुरेंद्रनगर जिले के वाधवन तालुका में प्रदर्शनकारियों ने मालगाड़ी रोक दी और नारेबाजी की। भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस मौके पर पहुंची।

अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को समझाया और करीब डेढ़ घंटे तक जबरन रोके जाने के बाद, मालगाड़ी भावनगर के लिए रवाना हुई।

अधिकारियों ने बताया कि अरावली जिले के भिलोदा और शामलाजी में प्रदर्शनकारियों ने सड़कें अवरुद्ध कर दीं। वहीं, पाटन और अरावली जिले में कई लोगों को हिरासत में लिया गया।

Published: undefined

भिलोदा और शामलाजी के मुख्य बाजारों में दुकानें बंद रहीं तथा पुलिस की कड़ी मौजूदगी के बीच समूह ने सड़कों पर प्रदर्शन किया।

साबरकांठा जिले के इदर और विजयनगर कस्बों में भी बंद का असर देखने को मिला। वहां बाजार, स्कूल और कॉलेज बंद रहे तथा अधिकारियों ने कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए काफी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात करने का आदेश दिया।

अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति समुदायों के प्रदर्शनकारियों ने रैलियां भी कीं।

Published: undefined

सूरत जिले के उमरपाड़ा कस्बे में दोपहर में दुकानें बंद रहने के कारण सन्नाटा पसरा रहा। जिले के कोसांबा जैसे स्थानों पर, बंद का आह्वान करने वाले संगठनों के प्रतिनिधियों ने दुकान मालिकों से दुकानें बंद करने का आग्रह किया। वडोदरा में एससी/एसटी संगठनों ने नारेबाजी करते हुए रैलियां निकालीं।

Published: undefined

अहमदाबाद के अमराईवाड़ी इलाके में दलित समुदाय के सदस्यों ने धरना दिया और सड़कें अवरुद्ध कर दीं। अनुसूचित जातियों के उप-वर्गीकरण संबंधी न्यायालय के फैसले के खिलाफ देशभर के 21 संगठनों ने बुधवार को भारत बंद का आह्वान किया था। संगठनों का कहना है कि उप-वर्गीकरण से आरक्षण के मूल सिद्धांतों को नुकसान पहुंचेगा।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया