दिल्ली में एक नन्ही बच्ची के हाथ-पैर बांधकर भीषण गर्मी के बीच धूप में छत पर छोड़े जाने का एक चौंकाने वाला वीडियो बुधवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया। वीडियो में मासूम बच्ची को चिलचिलाती धूप में खड़ी लगातार रोते हुए देखा जा सकता है।
Published: undefined
एक पुलिस अधिकारी ने कहा, "पहले कहा गया था कि वीडियो करावल नगर इलाके में शूट किया गया। हालांकि, पूछताछ में पता चला कि वहां ऐसी कोई घटना नहीं हुई।" लोगों से पूछताछ में पुलिस को जो पता बताया गया, वह खजूरी खास थाना क्षेत्र के अंतर्गत आता है, लेकिन वहां भी ऐसी कोई घटना की सूचना नहीं मिली थी।
Published: undefined
अधिकारी ने कहा, "पता अधूरा था, इसलिए जमीन पर इसकी पुष्टि के लिए विशेष टीमों को भेजा गया। काफी प्रयास के बाद बच्ची के परिवार का पता लगाया गया।" पता चला कि होमवर्क न करने की सजा के तौर पर बच्ची की मां ने हाथ-पैर बांधकर उसे छत पर छोड़ दिया था।
पुलिस ने खजूरी खास थाने में किशोर न्याय अधिनियम की धारा 75 के तहत प्राथमिकी दर्ज की है। अधिकारी ने कहा, आगे की जांच चल रही है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined