दिल्ली-NCR में प्रदूषण गंभीर श्रेणी में बना हुआ है। गुरुवार सुबह राजधानी धुंध की चादर में लिपट नजर आई। सुबह-सुबह राजधानी में धुंध की परत देखने को मिली। आंकड़ों के अनुसार, सुबह 6 बजे राष्ट्रीय राजधानी में AQI गिरकर 432 पर आ गया जो गंभीर श्रेणी में आता है। कल शाम 4 बजे यह 418 था। गुरुवार सुबह चारों तरफ धुंध छाने की वजह से दफ्तर के लिए निकले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। सड़क पर गाड़ियां रेगंती हुई नजर आईं।
Published: undefined
सीपीसीबी के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में एक्यूआई का स्तर गंभीर दर्ज किया गया। वहीं, एनसीआर के अधिकांश इलाके आज भी स्मॉग की पतली चादर में लिपटे नजर आ रहे हैं और कई जगहों पर AQI 400 के पार पहुंच गया है।
Published: undefined
राजधानी के 14 इलाकों में औसत AQI 450 के ऊपर दर्ज किया गया। इनमें आनंद विहार, अशोक विहार, बवाना, द्वारका, जहांगीरपुरी, मुंडका, नजफगढ़, लाजपत नगर, पटपड़गंज, पंजाबी बाग, आर के पुरम, रोहिणी विवेक विहार, वजीरपुर शामिल हैं।
Published: undefined
सुबह 6 बजे सबसे आनंद विहार में AQI 473, पटपड़गंज में 472, अशोक विहार में 471, जहांगीरपुरी में 470 AQI दर्ज किया गया। कल रात से दिल्ली का औसत AQI में थोड़ा सुधरा जरूर है लेकिन कल सुबह और शाम के औसत से अभी भी अधिक है।
Published: undefined
आंकड़ों के अनुसार, सुबह 6 बजे दिल्ली के जहांगीरपुरी में AQI 500 के करीब दर्ज किया गया। वहीं, पंजाबी बाग में 473, इंडिया गेट पर 378, सरस्वती कॉलेज दिल्ली का एक्यूआई 438 रहा।
Published: undefined
अंकड़ों के अनुसार, वाहनों से निकलने वाला उत्सर्जन दिल्ली के प्रदूषण में सबसे बड़ा योगदान निभा रहे हैं, जिसकी अनुमानित हिस्सेदारी लगभग 13.3 प्रतिशत रही। फिलहाल राहत मिलने वाली नहीं है। आज भी राजधानी में प्रदूषण का यही हाल रहने वाला है। साथ ही धुंध भी छाई रहेगी।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined