दिल्ली विधानसभा में 15 से 20 फरवरी तक बजट सत्र का आयोजन किया जाएगा। इसी दौरान 16 फरवरी को दिल्ली की वित्त मंत्री आतिशी बजट पेश करेंगी। जानकारी के अनुसार, दिल्ली विधानसभा में 15 से 20 फरवरी तक बजट सत्र का आयोजन किया जाएगा और 16 फरवरी को वित्त मंत्री आतिशी बजट पेश करेंगी। इस संबंध में दिल्ली सरकार ने बजट सत्र की फाइल उपराज्यपाल वीके सक्सेना को भेज दी है।
Published: undefined
पिछले साल स्वास्थ्य परियोजनाओं के विस्तार की घोषणा करते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि 11 नए अस्पताल बनाए जा रहे हैं और पुरानी सुविधाओं के बुनियादी ढांचे को बेहतरीन किया जा रहा है। इसमें 16,000 बिस्तर जोड़े जाएंगे। इनमें से जीटीबी हॉस्पिटल में (1,912), गुरु गोबिंद सिंह अस्पताल (1,565), शालीमार बाग (1,430), सिरसपुर (1,164), ज्वालापुरी, मादीपुर और हस्तसाल (प्रत्येक 691), चाचा नेहरू बाल चिकित्सालय (610), सुल्तानपुरी (525), किरारी (485) और सरिता विहार में (336) शामिल हैं।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined