कांग्रेस महासचिव प्रिंयका गांधी किसानों से मिलने के लिए रविवार आधी रात के बाद लखीमपुर खीरी रवाना हो गई थी, लेकिन उन्हें हरगांव के पास उत्तर प्रदेश पुलिस ने हिरासत में ले लिया। इसके बाद वहां नोंकझोक भी देखने को मिली। पुलिसकर्मियों पर इस दौरान प्रियंका गांधी बरसती हुई नजर आईं। इसका एक वीडियो भी सामने आया है।
इन सबके बीच प्रियंका गांधी ने एक वीडियो अपने ट्वीटर अकाउंट पर शेयर करते हुए सरकार और पुलिस दोनों को घेरा है। प्रियंका गांधी ने कहा है कि जिस तरह से इस देश में किसानों को कुचला जा रहा है उसके लिए लफ्ज ही नहीं हैं। कई महीनों से किसान अपनी आवाज उठा रहे हैं कि उसके साथ गलत हुआ है।
Published: undefined
प्रियंका गांधी ने सरकार को घेरते हुए कहा कि ये सरकार किसानों को खत्म करने की राजनीति कर रही है। ये देश बीजेपी की विचारधारा की जागीर नहीं है। ये देश किसानों का है, किसानों ने बनाया है, किसानों ने सींचा है। जब बल प्रयोग करना पड़ता है, तो इसका मतलब है कि सरकार और पुलिस नैतिक अधिकार खो चुकी है।
प्रियंका गांधी ने बताया कि मैं पीड़ितों के परिवार से मिलने जा रही हूं। मैं क्या गलत कर रही हूं, अगर मैं कर भी रही हूं तो मुझे रोकने के लिए वारंट होना चाहिए। मैं सीओ को बुला रही हूं तो वो छुप रहे हैं।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined