दिल्ली की हवा बेहद गंभीर स्तर पर पहुंच गई है। जहरीली हवाओं से दिल्ली वासियों का दम घुट रहा है। पूरे शहर में धुंध की मोटी चादर छाई है। गुलाबी सूर्य किरणें राजधानी की सतह को छूने को बेताब हैं, लेकिन हवा में घुली जहर और आसमान में छाई धुंध की मोटी चादर इन किरणों को नीचें आने से रोक रही हैं।
Published: 29 Oct 2020, 10:06 AM IST
देश की राजधानी का हाल बेहाल है। दमघोंटू जहरीली हवाओं के बीच शहर का दृश्य कैसा है यह आप तस्वीरों में देख सकते हैं। इन दम घुटती फिजाओं में कुछ लोग सुबह की सैर पर तो दिखे, लेकिन यह लोग भी अच्छा महसूस नहीं कर रहे थे।
Published: 29 Oct 2020, 10:06 AM IST
राजधानी में कुछ लोग परिंदों को दाना डालते दिखे। इस दौरान यमुना के किनारे का दृश्य भी देखने को मिला। धुंध के बीच आसमान में उड़ते परिंदे दिखाइ दिए। अक्टूबर के महीने में इन दृश्यों को देखकर ऐसा लग रहा था मानों दिसंबर मध्य और जनवरी का महीना हो। दुंध की चादर में लिपटी यमुना नदी और दूसरे ओर आसमान में सूर्य देव की गुलाबी झलक।
Published: 29 Oct 2020, 10:06 AM IST
इन दृश्यों को देखकर आप सहज ही अंदाजा लगा सकते हैं कि राजधानी दिल्ली की हवा कैसी है। राजधानी में बढ़ते प्रदूषण की वजह से सुबह सैर पर निकले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। एक व्यक्ति ने कहा, “लॉकडाउन में प्रदूषण नहीं था लेकिन अब प्रदूषण काफी बढ़ गया है जिसकी वजह से सांस लेने में काफी परेशानी हो रही है।”
Published: 29 Oct 2020, 10:06 AM IST
प्रदूषण बढ़ने की वजह से राजधानी में विजिबिलिटी कम हो गई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के मुताबिक, जहांगीरपुरी में वायु गुणवत्ता सूचकांक 420 ('गंभीर' श्रेणी) पर है।
Published: 29 Oct 2020, 10:06 AM IST
वहीं, आनंद विहार में एयर क्वालिटी इंडेक्स 401, अलीपुर में 405 और वजीरपुर में एयर क्वालिटी इंडेक्स 410 दर्ज किया गया।
Published: 29 Oct 2020, 10:06 AM IST
राजधानी की हालत कितनी खराब है मौजूदा हावा की गुणवत्ता से जुड़े आकंड़ों से भी इसका अंदाजा लगाया जा सकता है। जानकारों की मानें तो आने वाले कुछ दिनों तक दिल्ली वासियों को फिलहाल इस परेशानी से छुट्टकारा मिलता दिखाई नहीं दे रहा है।
Published: 29 Oct 2020, 10:06 AM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 29 Oct 2020, 10:06 AM IST