पंजाप की आम आदमी पार्टी की सरकार ने राज्य की जनता को महंगाई का झटका दिया है। पैसों की कमी से जूझ रही पंजाब सरकार ने रविवार को पेट्रोल की कीमत में 92 पैसे प्रति लीटर और डीजल में 88 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की। इस साल यह दूसरी बार है जब कीमतों में बढ़ोतरी की गई है।
Published: undefined
इस बढ़ोतरी के साथ ही राज्य में एक लीटर पेट्रोल की कीमत अब 98.65 रुपये जबकि डीजल की कीमत 88.95 रुपये प्रति लीटर होगी। अधिकारियों ने कहा कि मूल्य में वृद्धि के साथ, राज्य का लक्ष्य प्रति वर्ष 600 करोड़ रुपये का राजस्व उत्पन्न करना है। उन्होंने कहा कि कीमतों में वृद्धि के बावजूद पंजाब में डीजल पड़ोसी राज्य हरियाणा से सस्ता होगा और डीजल और पेट्रोल दोनों ही राजस्थान से सस्ते होंगे।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined