हालात

कृषि कानूनों पर 9वें दौर की वार्ता भी रही बेनतीजा, फिर मिली अगली तारीख, 19 जनवरी को होगी बैठक

बैठक के बाद किसान नेता राकेश टिकैत ने आरोप लगाया कि सरकार किसानों की मांगों को नहीं मान कर रही है। उन्होंने एक बार फिर कहा कि किसानों का आंदोलन लंबे समय तक चलेगा। विपक्ष इस मुद्दे को संसद में उठाएगा, जबकि हम इस मुद्दे को संसद के बाहर उठाएंगे।

फोटोः IANS
फोटोः IANS 

मोदी सरकार और आंदोलनकारी किसानों के बीच आज नौवें दौर की वार्ता भी बिना किसी फैसले के समाप्त हो गई। एक बार फिर किसानों को अगली बैठक की तारीख मिली है। अब अगले दौर की बातचीत 19 जनवरी को निर्धारित की गई है। शुक्रवार को सरकार के साथ किसान नेताओं की बैठक दोपहर 12 बजे शुरू हुई और लगभग पांच घंटे तक चली। हालांकि, बैठक बिना किसी नतीजे के ही समाप्त हो गई।

Published: undefined

केंद्रीय कृषि और किसान कल्यांण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने वार्ता के बाद पत्रकारों से कहा, "तीनों कृषि कानून समेत अन्य मसलों पर आज फिर किसान संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ लंबी वार्ता हुई, लेकिन चर्चा निर्णायक मोड़ पर नहीं पहुंच पाई। इसलिए सरकार और किसान संगठनों दोनों ने मिलकर तय किया है कि 19 जनवरी को फिर दोपहर 12 बजे बैठक में विषयों पर चर्चा करेंगे।"

Published: undefined

बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा, "हमारी मांग वही रहेगी और हम सर्वोच्च न्यायालय द्वारा गठित समिति के पास नहीं जाएंगे, लेकिन हम सरकार के साथ बातचीत जारी रखेंगे। अभी भी हमारी मांग है कि सरकार को एमएसपी सुनिश्चित करने के अलावा तीन कृषि कानूनों को निरस्त करना चाहिए।"

Published: undefined

राकेश टिकैत ने एक बार फिर कहा कि कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन लंबे समय तक चलेगा। टिकैत ने कहा, "विपक्ष इस मुद्दे को संसद में उठाएगा, जबकि हम इस मुद्दे को संसद के बाहर उठाएंगे।" उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि सरकार किसानों की मांगों को स्वीकार नहीं कर रही है।

बता दें कि 12 जनवरी को आए सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद दोनों पक्षों के बीच यह पहली बैठक थी। कोर्ट ने अपने फैसले में तीनों कृषि कानूनों के अमल पर रोक लगाते हुए मुद्दे के हल के लिए चार सदस्यीय एक समिति का गठन किया था। हालांकि, किसानों ने इस समिति के सभी सदस्यों के सरकार के कृषि कानून समर्थक होने का आरोप लगाते हुए इसके समक्ष पेश होने से इनकार कर दिया था। इसके बाद गुरुवार को समिति के चार सदस्यों में से एक, किसान नेता भूपिंदर सिंह मान ने खुद को शीर्ष अदालत द्वारा गठित समिति से हटा लिया था।

गौरतलब है कि मोदी सरकार द्वारा लागू तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश समेत देश भर के हजारों किसान 26 नवंबर से दिल्ली की सीमाओं परआंदोलन कर रहे हैं। उनकी मुख्य मांग है कि सरकार पिछले साल सितंबर में लागू तीनों कृषि कानूनों को निरस्त करे और कानून बनाकर न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी दे। इससे पहले, किसानों और सरकार के बीच आठ दौर की वार्ता हो चुकी है, लेकिन वे सभी अनिर्णायक रहीं।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined