प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दमदार भाषणों के लिए जाने जाते हैं। इस तरह के एक दमदार संबोधन के दौरान उनकी फजीहत हो गई। कल शाम विश्व आर्थिक मंच को संबोधित करने के दौरान पीएम मोदी का टेलीप्रॉम्प्टर बंद हो गया। फिर क्या था। पीएम मोदी दाएं-बाएं देखने लगे। उन्हें अपना भाषण रोकना पड़ गया। यह पूरा वाकया वीडियो में कैद हो गया। राहुल गांधी ने इस पर तंज कसा है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “इतना झूठ टेलीप्रॉम्प्टर भी नहीं झेल पाया।”
Published: 18 Jan 2022, 10:32 AM IST
विश्व आर्थिक मंच को संबोधित करते हुए पीएम मोदी कोरोना पर बोल रहे थे। वह कह रहे थे कि भारतीयों ने कोरोना के खिलाफ अच्छी तरह से लड़ाई लड़ी। वह कह रह थे कि भारतीयों की इच्छा शक्ति मजबूत है। इसी दौरान टेलीप्रॉम्प्टर में कुछ खराबी आ गई और वह बंद हो गया। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने भाषण देना बंद कर दिया। वे भ्रमित और थोड़े गुस्से वाले इशारों के साथ स्क्रीन के दाईं ओर देखने लगे। फिर निराश होकर उन्होंने हाथ उठाया और अंत में अपने कानों में हेडफोन लगा लिया और पूछने लगा कि क्या उसने भाषण को दर्शक सुन सकते हैं। इस दौरान पीएम मोदी के टेलीकास्ट को बंद कर दिया गया।
Published: 18 Jan 2022, 10:32 AM IST
पीएम मोदी के समर्थक उनके भाषणों की खूब तारीफ करते हैं। लेकिन यह कम ही लोग जानते हैं कि पीएम मोदी दमदार भाषण के लिए टेलीप्रॉम्प्टर का इस्तेमाल करते हैं। टेलीप्रॉम्प्टर क्या है? जरा इसे समझिए। टेलीप्रॉम्प्टर टीवी की दुनिया में प्रचलित है। न्यूज़ बुलेटिन पढ़ने के लिए न्यूज़ एंकर टेलीप्रॉम्प्टर का इस्तेमाल करते हैं। जो कुछ भी टेलीप्रॉम्प्टर में लिखा होता है उसे एंकर पढ़ते हैं और आपको लगता है कि एंकर कितना तेज तरार्र है। ठीक उसी तरह पीएम मोदी भी उसी टेलीप्रॉम्प्टर का इस्तेमाल करते हैं। जब टेलीप्रॉम्प्टर किसी वजह से बंद हो जाता है तो एंकर घबरा जाता है। ठीक वही पीएम मोदी के साथ भी विश्व आर्थिक मंच पर हुआ।
Published: 18 Jan 2022, 10:32 AM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 18 Jan 2022, 10:32 AM IST