हालात

हरियाणा: असोटी और बल्लभगढ़ के बीच तेलंगाना एक्सप्रेस में लगी भीषण आग, मची हड़कंप

रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ट्रेन संख्या 12723 में सुबह करीब 7.43 बजे असोटी स्टेशन पर आग लगने की खबर आई, जिसके बाद अग्निशमन दल की कई गाड़ियां घटनास्थल के लिए रवाना कर दी गईं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

हरियाणा में असोटी और बल्लभगढ़ के बीच हैदराबाद-नई दिल्ली तेलंगाना एक्सप्रेस में गुरुवार को अचानक भीषण आग लग गई। आग की सूचना के बाद दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने में जुट गईं।

Published: 29 Aug 2019, 10:45 AM IST

ट्रेन में आग की जानकारी अग्निशमन के अधिकारियों ने दी है। इस हादसे में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ट्रेन संख्या 12723 में सुबह करीब 7.43 बजे असोटी स्टेशन पर आग लगने की खबर आई, जिसके बाद अग्निशमन दल की कई गाड़ियां घटनास्थल के लिए रवाना कर दी गईं।

Published: 29 Aug 2019, 10:45 AM IST

अधिकारी ने बताया कि जिस वक्त आग लगी उस वक्त ट्रेन असोटी स्टेशन से गुजर चुकी थी। ट्रेन में आग लगने के बाद हड़कंप मच गया। ट्रेन को असोटी और बल्लभगढ़ के बीच में रोका गया। भारी धुएं के कारण ट्रैक पर ट्रैक पर आवागमन भी रोक दिया गया है। अधिकारी ने कहा कि आग नौवें कोट के पहियों की ब्रेक बाइंडिंग में लग गई थी।

Published: 29 Aug 2019, 10:45 AM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 29 Aug 2019, 10:45 AM IST