हालात

तेलंगाना चुनाव: BRS-AIMIM को बड़ा झटका, मुस्लिम संयुक्त कार्रवाई समिति ने कांग्रेस को समर्थन देने का किया ऐलान

जेएसी नेताओं के मुताबिक 11 नवंबर को जेएसी की राज्य समिति और जिला समितियों के प्रमुखों की बैठक में ज्यादातर लोग कांग्रेस के पक्ष में वोट करने की मांग कर रहे थे, इसलिए समिति ने कांग्रेस को समर्थन देने का फैसला किया।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

तेलंगाना में विधानसभा चुनाव में बस कुछ ही दिन बचे हैं। सभी पार्टियां अपनी जीत के लिए जीतोड़ मेहनत भी कर रही हैं। फिलहाल तीन दल हैं जो मुकाबले में दिख रहे हैं। प्रदेश में बीजेपी, कांग्रेस, बीआरएस के बीच मुकाबला है। लेकिन पलड़ा कांग्रेस का भारी बताया जा रहा है। हालांकि असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम भी चुनावी रण में उतरी है। इस बीच तेलंगाना मुस्लिम संयुक्त कार्रवाई समिति ने कांग्रेस को समर्थन देने की घोषणा की है।

Published: undefined

तेलंगाना मुस्लिम संयुक्त कार्रवाई समिति ने राज्य के सभी मुसलमानों से अपील की है कि आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को वोट दें और अपनी ताकत दिखाएं। समिति का मानना है कि अगर राज्य में कांग्रेस की सरकार बनती है तो ये फैसला जेएसी के मुस्लिम घोषणापत्र की मांगों को लागू करने के लिए कांग्रेस पर दबाव बनाने में एक अहम किरदार अदा करेगा।

Published: undefined

समिति ने हालांकि लोकसभा चुनाव को लेकर अपने पत्ते नहीं खोले हैं। जेएसी के राज्य संयोजक सैयद सलीम पाशा और सह-संयोजक शेख यूसुफ बाबा का कहना है कि अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में समिति का रुख किस तरफ होगा ये इस बात पर निर्भर करेगा कि कांग्रेस सरकार पर मुस्लिम समुदाय के प्रति किए अपने वादों को कितनी शिद्दत के साथ पूरा करती है।

Published: undefined

जेएसी नेताओं के मुताबिक 11 नवंबर को जेएसी की राज्य समिति और जिला समितियों के प्रमुखों की बैठक में ज्यादातर लोग कांग्रेस के पक्ष में वोट करने की मांग कर रहे थे, इसलिए समिति ने कांग्रेस को समर्थन देने का फैसला किया। वहीं तेलंगाना मुस्लिम संयुक्त कार्रवाई समिति ने बीआरएस पर मुस्लिम समुदाय की अनदेखी करने का आरोप लगाया। समिति का कहना है कि राज्य की बीआरएस सरकार ने जानबूझकर मुस्लिम आबादी के प्रति अपनी प्रतिबद्धताओं की अनदेखी की।

Published: undefined

बता दें कि तेलंगाना में 30 नवंबर को 119 विधानसभा सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। जबकी वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी। इस दिन यह तय जाएगा की कौन सी पार्टी तेलंगाना में सरकार बनाने में सक्षम हो पाती है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया