तेलंगाना चुनाव के लिए रविवार को एक चुनावी रैली को संबोधित करने कोठागुडेम जा रहे राज्य के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव के प्रचार वाहन को रोककर चुनाव आयोग के अधिकारियों ने पुलिस की मदद से उसकी सघन तलाशी ली। केसीआर राज्य में चुनाव प्रचार के लिए इसी प्रचार वाहन का इस्तेमाल कर रहे हैं।
Published: undefined
आयोग के अधिकारी और पुलिसकर्मी 'परागति रथम' नाम की बस की चप्पे-चप्पे की जांच करते दिखे। उन्होंने वहां रखी खाद्य सामग्री और अन्य आवश्यक वस्तुओं से भरे बैग, टोकरियों, बक्सों को भी खोला। उन्होंने शौचालय की भी जांच की। इस पूरे जांच अभियान की चुनाव अधिकारियों ने वीडियो रिकॉर्डिंग भी की।
Published: undefined
बता दें कि चुनाव अधिकारियों ने शनिवार को राज्य बीजेपी प्रमुख और केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी की कार की भी तलाशी ली थी, जब वह एक बैठक को संबोधित करने के लिए कामारेड्डी जा रहे थे। चुनाव आयोग के अधिकारियों ने मंत्री के.टी. रामाराव और महमूद अली, बीजेपी नेता बंदी संजय कुमार और एमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी की कारों की भी जांच की है।
Published: undefined
तेलंगाना विधानसभा की 119 सीटों के लिए 30 नवंबर को चुनाव होने हैं। नतीजे बाकी चार राज्यों के साथ 3 दिसंबर को आएंगे। राज्य मेंं सत्तारूढ़ बीआरएस के प्रमुख के चंद्रशेखर राव लगातार तीसरी बार सत्ता के लिए जमकर पसीने बहा रहे हैं, क्योंकि राज्य में कांग्रेस की जबर्दस्त लहर ने पार्टी के भविष्य को संकट में डाल दिया है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined