इंडिया अलायंस के घटक दल राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेजस्वी यादव ने राहुल गांधी के घर पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी की आशंका जताने वाली खबरों पर केंद्र को घेरते हुए तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि जांच एजेंसियों का कोई महत्व नहीं रह गया है। केंद्रीय एजेंसियां सरकार के खिलौने के रूप में काम कर रही हैं।
Published: undefined
बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "सच सबके सामने है। रेड मारने का कोई मतलब नहीं रह गया है। ईडी और अन्य जांच एजेंसियों का अब कोई महत्व नहीं है। यह एजेंसियां किस प्रकार से सरकार के खिलौने के रूप में काम कर रही हैं, इसका सभी को पता है।"
Published: undefined
इससे पहले कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने दो अगस्त को दावा किया कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) उन पर छापा मारने की योजना बना रहा है। उन्होंने कहा कि ईडी से ही कुछ लोगों ने उनको अंदरूनी तौर पर छापेमारी की योजना के बारे में बताया है, और वह चाय-नाश्के के साथ उनका इंतजार कर रहे हैं।
Published: undefined
शुक्रवार को 'एक्स' पर राहुल गांधी ने कहा, "जाहिर है, 2 इन 1 को मेरा चक्रव्यूह भाषण पसंद नहीं आया। ईडी के 'अंदरूनी लोगों' ने मुझे बताया है कि छापेमारी की योजना बनाई जा रही है। मैं उनका खुले दिल से इंतजार कर रहा हूं। चाय और बिस्कुट पर मिलेंगे।" इतना ही नहीं, राहुल गांधी ने अपने इस पोस्ट में प्रवर्तन निदेशालय के आधिकारिक 'एक्स' हैंडल को टैग भी किया। उन्होंने केंद्रीय बजट पर चर्चा के दौरान लोकसभा में 29 जुलाई को दिए गए अपने भाषण का जिक्र भी किया।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined