आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे और बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव आज यानि 9 नवंबर को जन्मदिन है। इस मौके पर परिवार और आरजेडी समर्थकों को उम्मीद है कि कई दिनों से गायब तेजप्रताप यादव जरूर पहुंचेंगे। बता दें कि तेजप्रताप यादव कोर्ट में तलाक का केस दर्ज करने के बाद से ही गायब हैं और दिवाली के मौके पर भी घर नहीं लौटे थे।
पिछली बार जब तेजस्वी का जन्मदिन था तो तेजप्रताप ने छोटे भाई की लंबी आयु के लिए पटना के एक मंदिर में विशेष पूजा- अर्चना की थी। लेकिन अपने दाम्पत्य जीवन में चल रही उथलपुथल से परेशान तेजप्रताप इन दिनों घर से दूर हैं। इसका असर लालू परिवार पर सीधे देखने को मिल रहा है। हर खास मौके पर साथ रहने वाले दोनों भाई आजकल अलग-अलग नजर आते हैं। पत्नी ऐश्वर्या से तलाक लेने का ऐलान कर चुके तेजप्रताप यादव बार-बार परिवार के कई करीबियों पर भाई-भाई को लड़ाने का आरोप लगाते रहे हैं।
खबरों के मुताबिक, रांची में अपने पिता लालू प्रसाद यादव से तेजप्रताप यादव मिलने गए थे। मिलकर लौटने के दौरान गया पहुंचे तेजप्रताप यादव अचानक से गायब हो गए। उनके कभी बनारस, कभी वृंदावन तो कभी विंध्याचल में देखे जाने की बात कही जा रही है। वो बार-बार अपना ठिकाना बदल रहे हैं, फोन पर किसी से बात नहीं कर रहे हैं। ऐसा लग रहा है कि वो तलाक के मामले में किसी की भी बात मानने के लिए तैयार नहीं हैं।
Published: 09 Nov 2018, 10:57 AM IST
बता दें कि तेजप्रताप यादव छह महीने पहले ऐश्वर्या राय से हुई शादी के बाद उनसे तलाक चाहते हैं और इसके लिए उन्होंने परिवार न्यायालय में तलाक की अर्जी दी है, जिसके बाद लालू परिवार के साथ ही ऐश्वर्या राय के पिता चंद्रिका राय का परिवार भी सकते में है। तलाक की अर्जी फाइल करने के बाद मीडिया से बात करते हुए तेज प्रताप ने कहा था, “मैं घुट-घुट कर नहीं जी सकता क्योंकि इसका कोई नहीं फायदा नहीं है। इसलिए मैंने कोर्ट में तलाक की अर्जी दायर की है।” तेज प्रताप यादव और एश्वर्या राय के तलाक मामले की अगली सुनवाई 29 नवंबर को है।
Published: 09 Nov 2018, 10:57 AM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 09 Nov 2018, 10:57 AM IST