हालात

टीडीपी नेता ने पीएम मोदी को बताया ‘एनाकोंडा’, कहा, सीबीआई-आरबीआई जैसे संस्थानों को निगलने वाले रक्षक नहीं

आंध्र प्रदेश के वित्त मंत्री यनमाला रामकृष्णुडू ने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि मोदी से बड़ा एनाकोंडा कौन हो सकता है? जिन्होंने सीबीआई, आरबीआई और इनके जैसी अन्य दूसरी संस्थाओं को निगल रहे हैं। वे रक्षक कैसे हो सकते हैं।

फोटो: सोशल मीडिया 
फोटो: सोशल मीडिया  आंध्र प्रदेश के वित्त मंत्री यनमाला रामकृष्णुडू

आंध्र प्रदेश के वित्त मंत्री यनमाला रामकृष्णुडू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना 'एनाकोंडा' से की है। उन्होंने हमला बोलते हुए कहा, “नरेंद्र मोदी से बड़ा एनाकोंडा कौन हो सकता है? वह ऐसे एनाकोंडा हैं, जिन्होंने सभी संस्थानों को निगल लिया है। पीएम मोदी सीबीआई, आरबीआई और इनके जैसी अन्य दूसरी संस्थाओं को निगल रहे हैं। वह रक्षक कैसे हो सकते हैं।”

Published: 04 Nov 2018, 11:59 AM IST

रामकृष्णुडू ने आगे कहा कि टीडीपी का तात्कालिक कर्तव्य देश को बीजेपी से बचाना है। उन्होंने कहा, “हर टॉम, डिक ऐंड हैरी पुरानी राजनीति के बारे में बात कर रहा है। सच्चाई यह है कि भूत वर्तमान या भविष्य नहीं हो सकता है। लेकिन वर्तमान और भविष्य जरूर एक दिन भूत बन जाएंगे। टीडीपी के आलोचना करने वालों को यह समझना चाहिए। टीडीपी का गठन किसी एक पार्टी के खिलाफ नहीं हुआ था, बल्कि यह सिस्टम के खिलाफ बनी थी।” टीडीपी नेता ने कहा कि मौजूदा हालात में देश, लोकतंत्र और संवैधानिक मूल्यों को बचाने की जिम्मेदारी सबकी है।

Published: 04 Nov 2018, 11:59 AM IST

हाल ही में चंद्रबाबू नायडू ने मोदी सरकार पर हमला करते हुए कहा था कि लोग धोखा महसूस कर रहे हैं और विपक्षी दलों को देश के हित में साथ आने का रास्ता तलाशना चाहिए। नायडू ने 2019 लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी सरकार के खिलाफ एकजुट होने के तहत लगातार कई नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं। हाल ही में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात कर कहा था कि देश को बचाने के लिए एक साथ आ रहे हैं। हम अपने बीती हुई बातों को भूलना होगा और यह लोकतंत्र की मांग है कि सभी विपक्षी दल एक हो जाएं।

Published: 04 Nov 2018, 11:59 AM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 04 Nov 2018, 11:59 AM IST