रिलीज के बाद से ही 'तांडव' मचाने वाली डायरेक्टर अली अब्बास जफर की फिल्म तांडव को लेकर एक और खबर सामने आई है। लगातार बढ़ते विवाद के बीच अली अब्बास जफर ने आखिकारिक बयान जारी कर माफी मांगी है। अली अब्बास जफर ने अपने माफीनामे में लिखा है, ‘हम लगातार दर्शकों के रिएक्शन्स को मॉनिटर कर रहे हैं और आज सूचना और प्रसारण मंत्रालय के साथ चर्चा के दौरान हमें बताया गया कि वेब सीरीज को लेकर लगातार शिकायतें दर्ज कराई जा रही हैं।’
उन्होंने माफी मांगते हुए आगे कहा कि‘हमारी वेब सीरीज तांडव एक फिक्शन है, जिसकी किसी भी जीवित व्यक्ति या मामले के साथ भी समानता संयोग मात्र है। वेब सीरीज की कास्ट और क्रू किसी की भावनाएं आहत नहीं करना चाहती थी। हम सभी धर्म, जाति और संप्रदायों का सम्मान करते हैं। जिन लोगें की भावनाएं भी हमारी वेब सीरीज की वजह से आहत हुई हैं, हम उनसे माफी मांगते हैं।’
Published: undefined
आरोप है कि अली अब्बास जफर की वेब सीरीज के कुछ सीन्स में हिन्दू धर्म और हिन्दू देवी-देवताओं का मजाक उड़ाया गया है, जिसको लेकर पिछले हफ्ते से ही विवाद हो रहा है। 18 जनवरी के दिन विवाद ने अलग मोड़ ले लिया और मेकर्स पर देश के अलग-अलग हिस्सों में एफआईआर दर्ज कराई गईं। इसके बाद 'तांडव' मेकर्स ने वेब सीरीज के सीन्स से आहत लोगों से माफी मांगी है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined