हालात

LIVE: मद्रास हाई कोर्ट का आदेश, स्टरलाइट प्लांट विस्तार की योजना को लागू करने से पहले केंद्र करे जनसुनवाई

तूतिकोरिन में 22 मई को पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हुई झड़प के बाद से इलाके में तनाव बरकरार है। तनाव को देखते हुए इलाके में प्रशासन ने अगले 5 दिनों तक इंटरनेट सेवा पर रोक जारी रखने का फैसला किया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

स्टरलाइट प्लांट विस्तार योजना को लागू करने से पहले केंद्र सरकार करे जनसुनवाई: कोर्ट

मद्रास हाई कोर्ट ने मामले की सुनवाई करते हुए केंद्र सरकार को आदेश दिया कि वह तूतिकोरिन में स्टरलाइट प्लांट विस्तार की योजना को लागू करने से पहले जनसुनवाई करे और 4 महीने के अंदर रिपोर्ट पेश करे। बता दें कि कंपनी को दूसरी इकाई के निर्माण की इजाजत मिल चुकी है, लेकिन उसकी मौजूदा इकाई पिछले 2 महीने से तमिलनाडु प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा परिचालन सहमति (सीटीओ) का नवीनीकरण नहीं किए जाने से बंद है।

Published: 24 May 2018, 1:11 PM IST

मद्राह हाई कोर्ट से स्टरलाइट प्लांट की दूसरी इकाई की विस्तार योजना पर रोक

मद्रास हाई कोर्ट से वेदांता समूह को बड़ा झटका लगा है। कोर्ट ने स्टरलाइट प्लांट की दूसरी इकाई की विस्तार योजना पर रोक लगा दी है। कोर्ट ने निर्माण कार्य को रोकने के आदेश जारी कर दिए हैं। कोर्ट ने यह आदेश पर्यावरण संरक्षण अधिकार कार्यकर्ता फातिमा बाबू की याचिका पर दिया।

Published: 24 May 2018, 1:11 PM IST

वेदांता के स्टरलाइट प्लांट को बिजली की सप्लाई रोकी गई

तूतिकोरिन में वेदांता के स्टरलाइट प्लांट को बिजली की सप्लाई रोक दी गई है। यह जानकारी सरकारी निगरानी अधिकारी गगनदीप सिंह बेदी ने दी है।

Published: 24 May 2018, 1:11 PM IST

तूतिकोरिन हिंसा में शामिल होने के आरोप में 68 लोग गिरफ्तार

जिला अधिकारी संदीप नंदुरी ने बताया कि तूतिकोरिन हिंसा में शामिल होने और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के आरोप में 68 और लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा।” हिंसा में शामिल होने के आरोप में इससे पहले 65 लोग गिरफ्तार किए गए थे।

Published: 24 May 2018, 1:11 PM IST

तूतिकोरिन हिंसा की सीबीआई जांच की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर

तूतिकोरिन हिंसा की सीबीआई जांच, डीएम और एसपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में वकील जीएस मणि ने एक रिट याचिका दायर की है। हालांकि राज्य सरकार बुधवार को इस मामले की जांच की जिम्मेदारी मद्रास हाई कोर्ट की पूर्व न्यायाधीश अरुणा जगदीशन को सौंप चुकी है।

Published: 24 May 2018, 1:11 PM IST

तूतिकोरिन हिंसा में लोगों के मारे जाने के विरोध में चेन्नई में प्रदर्शन

तूतिकोरिन हिंसा में लोगों के मारे जाने के विरोध में बेंगलुरु में प्रदर्शन

फोटो: सोशल मीडिया

कांग्रेस ने तूतिकोरिन हिंसा पर चुप्पी साधने को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधा

तूतिकोरिन हिंसा में मारे गए लोगों पर अब तक पीएम मोदी का कोई बयान नहीं आया है। इसे लेकर कांग्रेस ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है। कांग्रेस ने ट्वीट कर पीएम मोदी से कहा, “तमिलनाडु में हुई हिंसा के दौरान मारे गए बेकसूर लोगों के मामले में अगर आप शामिल नहीं हैं तो आपको बोलना चाहिए और इसकी निंदा करनी चाहिए।”

Published: 24 May 2018, 1:11 PM IST

तूतिकोरिन में अगले 5 दिनों तक इंटरनेट सेवा पर रोक

तूतिकोरिन हिंसा के बाद इलाके में तनाव है। बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है। वहीं हिंसा में शामिल अब तक 67 लोगों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। साथ ही शहर में अगले 5 दिनों के लिए इंटरनेट सेवा पर रोक लगा दी गई है।

Published: 24 May 2018, 1:11 PM IST

तूतिकोरिन में लोगों का मारा जाना जलियां वाला बाग की तरह था: गुलाम नबी आजाद

कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने भी इस तूतिकोरिन हिंसक प्रदर्शन की तुलना जलियांवाला बाग से की है। आजाद ने कहा, “राज्य सरकार को पता था कि 22 मई को प्रदर्शनकारियों द्वारा किया गया प्रदर्शन का 100वां दिन था। इसमें प्रदर्शनकारी कुछ बड़ा करेंगे। सरकार को कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए इंतजाम करने चाहिए थे, लेकिन उन्होंने फायरिंग का सहारा लिया। यह जलियां वाला बाग की तरह नरसंहार था।”

Published: 24 May 2018, 1:11 PM IST

तूतिकोरिन हिंसा में 13 लोगों की मौत पर गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने दुख जताया

तूतिकोरिन हिंसा पर प्रतिक्रिया देते हुए गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने 13 लोगों की मौत पर दुख जताया। उन्होंने कहा, “मुझे बेहद दुख है कि तूतिकोरिन हिंसा में लोगों की जान चली गई। गृह मंत्रालय ने इस मामले में प्रदेश सरकार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।”

Published: 24 May 2018, 1:11 PM IST

तूतिकोरिन में हालात को स्थिर करना मेरी पहली प्राथमिकता: डीएम

तूतिकोरिन में हिंसा के बाद हालात तनावपूर्ण हैं। डीएम ने कहा, “मेरी पहली प्राथमिकता तूतिकोरिन में हालात को स्थिर करना है। जहां तक गोली चलाने के लिए आदेश देने की बात हो तो उस मामले की जांच के लिए सरकार ने रिटायर्ड जज को नियुक्त किया है। वह पूरे मामले की जांच करेंगे।”

Published: 24 May 2018, 1:11 PM IST

तूतिकोरिन हिंसा के लिए सीएम पलानीस्वामी ने राजनीतिक पार्टियों को जिम्मेदार बताया

तूतिकोरिन हिंसा पर मीडिया से बात करते हुए सीएम पलानीस्वामी ने कहा, “तूतिकोरिन में जो कुछ भी हुआ उसके लिए राजनीतिक पार्टियां, एनजीओ और असामाजिक तत्व जिम्मेदार हैं। जो प्रदर्शनकारियों को गलत रास्ते पर ले गए।”

Published: 24 May 2018, 1:11 PM IST

तमिलनाडु के सीएम ईके पलानीस्वामी ने पुलिस वालों का बचाव किया

तमिलनाडु में तूतिकोरिन हिंसा के दौरान पुलिस द्वारा कि गई फायरिंग के मुद्दे पर मुख्यमंत्री ईके पलानीस्वामी ने पुलिस वालों का बचाव किया है। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा, “अगर किसी पर हमला होगा तो स्वभाविक सी बात है कि वह अपना बचाव करेगा। तूतिकोरिन में भी पुलिस ने ऐसा किया।”

बता दें कि तूतिकोरिन में 22 मई को कॉपर प्लांट से हो रहे प्रदूषण से नाराज कंपनी को बंद कराने की मांग कर रहे लोगों पर पुलिस ने फायरिंग कर दी थी, जिसमें 13 लोगों की जान गई थी और करीब 70 लोग घायल हो गए थे।

Published: 24 May 2018, 1:11 PM IST

एमके स्टालिन को पुलिस ने हिरासत में लिया

तमिलनाडु में सचिवालय के बाहर प्रदर्शन कर रहे डीएमके के कार्यकारी अध्यक्ष एमके स्टालिन को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने उनके कई समर्थकों को भी हिरासत में लिया है। तूतिकोरिन हिंसा में 13 लोगों के मारे जाने के विरोध में स्टालिन सचिवालय के बाहर धरना दे रहे थे।

Published: 24 May 2018, 1:11 PM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 24 May 2018, 1:11 PM IST