मद्रास हाई कोर्ट ने मामले की सुनवाई करते हुए केंद्र सरकार को आदेश दिया कि वह तूतिकोरिन में स्टरलाइट प्लांट विस्तार की योजना को लागू करने से पहले जनसुनवाई करे और 4 महीने के अंदर रिपोर्ट पेश करे। बता दें कि कंपनी को दूसरी इकाई के निर्माण की इजाजत मिल चुकी है, लेकिन उसकी मौजूदा इकाई पिछले 2 महीने से तमिलनाडु प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा परिचालन सहमति (सीटीओ) का नवीनीकरण नहीं किए जाने से बंद है।
Published: 24 May 2018, 1:11 PM IST
मद्रास हाई कोर्ट से वेदांता समूह को बड़ा झटका लगा है। कोर्ट ने स्टरलाइट प्लांट की दूसरी इकाई की विस्तार योजना पर रोक लगा दी है। कोर्ट ने निर्माण कार्य को रोकने के आदेश जारी कर दिए हैं। कोर्ट ने यह आदेश पर्यावरण संरक्षण अधिकार कार्यकर्ता फातिमा बाबू की याचिका पर दिया।
Published: 24 May 2018, 1:11 PM IST
तूतिकोरिन में वेदांता के स्टरलाइट प्लांट को बिजली की सप्लाई रोक दी गई है। यह जानकारी सरकारी निगरानी अधिकारी गगनदीप सिंह बेदी ने दी है।
Published: 24 May 2018, 1:11 PM IST
जिला अधिकारी संदीप नंदुरी ने बताया कि तूतिकोरिन हिंसा में शामिल होने और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के आरोप में 68 और लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा।” हिंसा में शामिल होने के आरोप में इससे पहले 65 लोग गिरफ्तार किए गए थे।
Published: 24 May 2018, 1:11 PM IST
तूतिकोरिन हिंसा की सीबीआई जांच, डीएम और एसपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में वकील जीएस मणि ने एक रिट याचिका दायर की है। हालांकि राज्य सरकार बुधवार को इस मामले की जांच की जिम्मेदारी मद्रास हाई कोर्ट की पूर्व न्यायाधीश अरुणा जगदीशन को सौंप चुकी है।
Published: 24 May 2018, 1:11 PM IST
तूतिकोरिन हिंसा में मारे गए लोगों पर अब तक पीएम मोदी का कोई बयान नहीं आया है। इसे लेकर कांग्रेस ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है। कांग्रेस ने ट्वीट कर पीएम मोदी से कहा, “तमिलनाडु में हुई हिंसा के दौरान मारे गए बेकसूर लोगों के मामले में अगर आप शामिल नहीं हैं तो आपको बोलना चाहिए और इसकी निंदा करनी चाहिए।”
Published: 24 May 2018, 1:11 PM IST
तूतिकोरिन हिंसा के बाद इलाके में तनाव है। बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है। वहीं हिंसा में शामिल अब तक 67 लोगों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। साथ ही शहर में अगले 5 दिनों के लिए इंटरनेट सेवा पर रोक लगा दी गई है।
Published: 24 May 2018, 1:11 PM IST
कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने भी इस तूतिकोरिन हिंसक प्रदर्शन की तुलना जलियांवाला बाग से की है। आजाद ने कहा, “राज्य सरकार को पता था कि 22 मई को प्रदर्शनकारियों द्वारा किया गया प्रदर्शन का 100वां दिन था। इसमें प्रदर्शनकारी कुछ बड़ा करेंगे। सरकार को कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए इंतजाम करने चाहिए थे, लेकिन उन्होंने फायरिंग का सहारा लिया। यह जलियां वाला बाग की तरह नरसंहार था।”
Published: 24 May 2018, 1:11 PM IST
तूतिकोरिन हिंसा पर प्रतिक्रिया देते हुए गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने 13 लोगों की मौत पर दुख जताया। उन्होंने कहा, “मुझे बेहद दुख है कि तूतिकोरिन हिंसा में लोगों की जान चली गई। गृह मंत्रालय ने इस मामले में प्रदेश सरकार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।”
Published: 24 May 2018, 1:11 PM IST
तूतिकोरिन में हिंसा के बाद हालात तनावपूर्ण हैं। डीएम ने कहा, “मेरी पहली प्राथमिकता तूतिकोरिन में हालात को स्थिर करना है। जहां तक गोली चलाने के लिए आदेश देने की बात हो तो उस मामले की जांच के लिए सरकार ने रिटायर्ड जज को नियुक्त किया है। वह पूरे मामले की जांच करेंगे।”
Published: 24 May 2018, 1:11 PM IST
तूतिकोरिन हिंसा पर मीडिया से बात करते हुए सीएम पलानीस्वामी ने कहा, “तूतिकोरिन में जो कुछ भी हुआ उसके लिए राजनीतिक पार्टियां, एनजीओ और असामाजिक तत्व जिम्मेदार हैं। जो प्रदर्शनकारियों को गलत रास्ते पर ले गए।”
Published: 24 May 2018, 1:11 PM IST
तमिलनाडु में तूतिकोरिन हिंसा के दौरान पुलिस द्वारा कि गई फायरिंग के मुद्दे पर मुख्यमंत्री ईके पलानीस्वामी ने पुलिस वालों का बचाव किया है। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा, “अगर किसी पर हमला होगा तो स्वभाविक सी बात है कि वह अपना बचाव करेगा। तूतिकोरिन में भी पुलिस ने ऐसा किया।”
बता दें कि तूतिकोरिन में 22 मई को कॉपर प्लांट से हो रहे प्रदूषण से नाराज कंपनी को बंद कराने की मांग कर रहे लोगों पर पुलिस ने फायरिंग कर दी थी, जिसमें 13 लोगों की जान गई थी और करीब 70 लोग घायल हो गए थे।
Published: 24 May 2018, 1:11 PM IST
तमिलनाडु में सचिवालय के बाहर प्रदर्शन कर रहे डीएमके के कार्यकारी अध्यक्ष एमके स्टालिन को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने उनके कई समर्थकों को भी हिरासत में लिया है। तूतिकोरिन हिंसा में 13 लोगों के मारे जाने के विरोध में स्टालिन सचिवालय के बाहर धरना दे रहे थे।
Published: 24 May 2018, 1:11 PM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 24 May 2018, 1:11 PM IST