तमिलनाडु के तिरुपुर जिले के अविनाशी शहर के पास भीषण सड़क हादसा हुआ है। केरल राज्य सड़क परिवहन निगम की बस और कंटेनर ट्रक के बीच टक्कर में 19 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। मरने वालों में 14 पुरुष और 5 महिलाएं शामिल हैं। हादसे में कई लोग घयाल भी हुए हैं। हादसे के बाद मौके पर कोहराम मच गया है। सूचना के बाद मौके पर पुलिस और प्रशासन की टीम पहुंची और रहात-बचाव का काम शुरू किया गया। घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Published: undefined
हादसे की जानकारी देते हुए अविनाशी के डिप्टी तहसीलदार ने बताया कि बस में 48 लोग सवार थे, जिसमें से 15 पुरुषों और 4 महिलाओं की मौत हो गई है। मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है। वहीं, केरल के परिवहन मंत्री एके ससीन्द्रन ने बताया कि मृतकों और घायलों में ज्यादातर पलक्कड़, त्रिशूर और एर्नाकुलम के रहने वाले हैं। अधिकारियों का कहना है कि ट्रक गलत दिशा में खड़ी थी, जिसके चलते यह हादसा हुआ है।
Published: undefined
हादसे पर केरल मुख्यमंत्री कार्यालय ने बयान जारी किया है। बयान में कहा गया है कि मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने पलक्कड़ के जिला कलेक्टर को हादसे में घायल लोगों को आपातकालीन चिकित्सा प्रदान करने का निर्देश दिया है। मृतकों की पहचान करने की प्रक्रिया जारी है।
Published: undefined
सीएमओ ने आगे कहा, “राज्य के परिवहन मंत्री एके शशिंद्रन और मंत्री वीएस सुनील कुमार मदद और आगे की कार्यवाही में समन्वय के लिए तमिलनाडु के तिरुपुर (जहां केरल राज्य सड़क परिवहन निगम बस और ट्रक के बीच टक्कर हुई) पहुंच रहे हैं।”
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined