हालात

तमिलनाडु के CM स्टालिन ने जम्मू-कश्मीर में NC-कांग्रेस की जीत को बताया शानदार, कहा- ये लोकतंत्र की जीत से कहीं अधिक

स्टालिन ने कहा, ‘‘शानदार जीत पर NC-कांग्रेस गठबंधन और जम्मू-कश्मीर के लोगों को बधाई। यह ‘इंडिया’ गठबंधन और लोकतंत्र की जीत से कहीं अधिक है। यह जम्मू-कश्मीर की गरिमा और राज्य का दर्जा बहाल करने की आकांक्षाओं को पूरा करने का जनादेश है।

फोटो: Getty Images
फोटो: Getty Images 

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस-कांग्रेस की जीत को बुधवार को ‘‘शानदार’’ बताया और कहा कि यह एक न्यायसंगत व ऐसे समावेशी भविष्य की शुरुआत का प्रतीक है जो हर कश्मीरी की आशाओं का सम्मान करता है।

Published: undefined

स्टालिन ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘शानदार जीत पर एनसी-कांग्रेस गठबंधन और जम्मू-कश्मीर के लोगों को बधाई। यह ‘इंडिया’ गठबंधन और लोकतंत्र की जीत से कहीं अधिक है - यह जम्मू-कश्मीर की गरिमा और राज्य का दर्जा बहाल करने की आकांक्षाओं को पूरा करने का जनादेश है जिसे केंद्र की बीजेपी सरकार ने अन्यायपूर्ण तरीके से छीन लिया है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘यह क्षण एक न्यायसंगत और ऐसे समावेशी भविष्य की शुरुआत का प्रतीक है जो हर कश्मीरी की आशाओं का सम्मान करता है।’’

Published: undefined

जम्मू कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) 42 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है और वह गठबंधन की अपनी सहयोग कांग्रेस के साथ मिलकर केंद्र शासित प्रदेश में अगली सरकार बनाने के लिए तैयार है। कांग्रेस को छह सीटें मिली हैं।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined