अफगानिस्तान पर कब्जे के बाद तालिबान ने आज पहली बार प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दुनिया के सामने अपनी बात रखी। इस प्रेस कांफ्रेंस के जरिये तालिबान ने एक तरह से अंतरराष्ट्रीय समुदाय से अपने शासन को मान्यता देने की अपील की। साथ ही तालिबान ने इस प्रेस कांफ्रेंस के जरिये अपने शासन-व्यवस्था का संकेत देने की भी कोशिश की और यह बताने का भी प्रयास किया कि इस बार का तालिबानी शासन 20 साल पहले वाले तालिबानी राज की तरह नहीं होगा।
Published: undefined
तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिदी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में तसल्ली से सभी सवालों के जवाब देते हुए भरोसा दिलाया कि तालिबान किसी भी अंतरराष्ट्रीय दूतावास या संस्था को नुकसान नहीं पहुंचाएगा। देश में सभी विदेशी दूतावासों और विदेशी नागरिकों, दूतावास कर्मियों को पूरी सुरक्षा प्रदान की जाएगी। प्रवक्ता ने कहा कि तालिबान सरकार को अंतरराष्ट्रीय समुदाय की तरफ से मान्यता दी जानी चाहिए।
Published: undefined
तालिबान शासन में महिलाओं की स्थिति को लेकर जताई जा रही चिंता पर जवाब देते हुए प्रवक्ता ने कहा कि तालिबान महिलाओं को इस्लाम के आधार पर उनके अधिकार प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। महिलाएं स्वास्थ्य क्षेत्र और अन्य क्षेत्रों में जहां जरूरत हो वहां काम कर सकती हैं। महिलाओं के साथ कोई भेदभाव नहीं होगा। जबीहुल्लाह मुजाहिदी ने कहा कि हम एक ऐसी सरकार स्थापित करना चाहते हैं जिसमें सभी पक्ष शामिल हों।
Published: undefined
तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने कहा कि हम अपने पड़ोसियों और क्षेत्रीय देशों को आश्वस्त करना चाहते हैं कि हम दुनिया के किसी भी देश के खिलाफ साजिश या किसी तरह के हमले के लिए अपनी धरती का इस्तेमाल नहीं होने देंगे। वैश्विक समुदाय को निश्चिंत होना चाहिए कि हम प्रतिबद्ध हैं कि आपको हमारी धरती से किसी भी तरह से नुकसान नहीं होगा।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined