अपनी कप्तानी में भारत को 17 साल बाद दूसरी बार टी20 का विश्व चैंपियन बनाने वाले रोहित शर्मा ने बताया कि इस शानदार सफलात के पीछे किसका हाथ है। रोहित शर्मा ने कहा कि इस सफलता के पीछे पिछले तीन-चार वर्षों की मेहनत है।
रोहित ने कहा, ''तीन चार साल कैसे रहे हैं, इसका वर्णन काफी मुश्किल है। इसके पीछे हमारी तीन चार सालों की मेहनत है। हम इस तरह के मुकाबलों में पहले भी हार चुके थे। लेकिन आज हमने यह कर दिखाया कि मुश्किल परिस्थितियों से कैसे निकला जाता है। टूर्नामेंट जीतने के लिए काफ़ी कुछ करना पड़ता है।''
Published: undefined
कप्तान ने कहा ,''मुझे अपने खिलाड़ियों पर गर्व है और ख़ास तौर पर टीम मैनेजमेंट का शुक्रगुज़ार हूं कि उन्होंने हमें खेलने की छूट दी। सिर्फ मैं नहीं बल्कि किसी को विराट के फ़ॉर्म को लेकर संदेह नहीं था। उन्होंने 15-16 वर्षों में इस खेल के लिए बहुत कुछ किया है। विराट आज भी एक छोर पर डटे रहे और अन्य बल्लेबाज़ों ने उनके इर्द गिर्द बल्लेबाज़ी की। बुमराह की तारीफ़ शब्दों में बयां नहीं की जा सकती। बुमराह के साथ मैंने काफी क्रिकेट खेली है।''
बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने भारतीय खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। इस दल को बुमराह लीड कर रहे हैं। उनके पीछे चहल, शिवम दुबे, जायसवाल, कोहली हैं।
Published: undefined
जसप्रीत बुमराह को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया। बुमराह ने कहा,'' हम इसीलिए खेलते हैं। मैंने खुद को जितना संभव हो चिंतित ना होने देने का प्रयास किया। यह काफी अहम क्षण है। मेरा परिवार यहां है। इससे बेहतरीन क्षण कुछ और नहीं हो सकता। इस पूरे टूर्नामेंट में मैंने गेंद के हिसाब से गेंदबाजी करने का प्रयास किया। इस ट्रॉफी को जीतने के लिए हमने कड़ी मेहनत की है। (निर्णायक ओवर पर), गेंद रिवर्स स्विंग हो रही थी और मैं लेंथ पर ही गेंद डालने का प्रयास कर रहा था।''
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined