हालात

सुशांत के परिवार को अब सीबीआई जांच पर भी नहीं भरोसा, कहा- किसी और ही दिशा में जा रही है जांच

सुशांत सिंह राजपूत के परिवार को अब सीबीआई जांच पर भी भरोसा नहीं रह गया है। परिवार के वकील ने कहा है कि अब तक इस मामले में क्या हुआ है, इस बारे में सीबीआई ने अभी तक कुछ नहीं बताया है।

फोटो : सोशल मीडिया
फोटो : सोशल मीडिया 

फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत की गुत्थी सुलझाने के सीबीआई बीते कई सप्ताह से जांच कर रही है। इस सिलसिले में सीबीआई की एक विशेष टीम मुंबई में डेरा डाले हुए है। लेकिन सीबीआई की जांच कहां पहुंची है, इस विषय में अभी तक कुछ भी सामने नहीं आया है। इसी को लेकर सुशांत सिंह राजपूत के परिवार के वकील विकास सिंह ने सवाल उठाए हैं।

Published: undefined

उन्होंने कहा है कि, “परिवार को कुछ दिनों से ये एहसास हो रहा है कि कहीं न कहीं इस जांच को इस दिशा में ले जाया जा रहा है। जहां से सारी बातें साफ नहीं हो रही हैं।” विकास सिंह ने कहा कि, “इस तरह के मामलों में ज्यादातर सीबीआई प्रेस स्टेटमेंट देती है। आज तक एक भी प्रेस स्टेटमेंट सीबीआई की तरफ से नहीं आई है। ये खुद एक गंभीर बात है। आज के दिन उन्होंने क्या पाया है क्या नहीं पाया है कम से कम इसका तो खुलासा करें।“

Published: undefined

विकास सिंह सुशांत की मौत की जांच के लिए दिल्ली के एम्स की फोरेंसिक टीम की जांच को लेकर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि, “बहुत पहले एम्स के एक डॉक्टर जो अभी जांच टीम में भी हैं। उनको सुशांत की बहन नीतू द्वारा खींचे गए सुशांत के फोटो भेजे थे। उन फोटो को देखकर उन्होंने बोला था कि ये 200 प्रतिशत गला दबाने से मौत है न कि आत्महत्या।“

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined