एनसीबी ने बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के साथ जुड़े एक ड्रग्स मामले में सेलेब्रिटी मैनेजर राहिला फर्नीचरवाला और बिजनेसमैन करण सजनानी को गिरफ्तार किया है। सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से ड्रग्स मामले में अभी तक करीब 31 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी हैं।
Published: undefined
बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में बॉलीवुड-ड्रग्स माफिया लिंक एंगल की जांच को आगे बढ़ाते हुए, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने मंगलवार को एक सहायक निर्देशक से पूछताछ की थी, जो दिवंगत अभिनेता का दोस्त था। एनसीबी ने पूछताछ के लिए ऋषिकेश पवार को तलब किया था, जिसका नाम पहली बार सितंबर 2020 में जांच के दौरान सामने आया था।
एजेंसी ने पवार के आवास पर धावा बोला और कुछ गैजेट्स जब्त कर लिए और अब ड्रग्स नेक्सस में उनकी भूमिका के बारे में उनसे पूछताछ की जा रही है। सुशांत की प्रेमिका अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शौविक चक्रवर्ती को भी ड्रग्स एगंल जांच के दौरान गिरफ्तार किया गया था और फिलहाल वे जमानत पर बाहर हैं।
14 जून, 2020 को सुशांत बांद्रा की एक पॉश बिल्डिंग में किराए के अपने फ्लैट में फांसी के फंदे से लटके हुए पाए थे। इसके बाद इस मामले की बॉलीवुड के साथ ही राजनीतिक हलकों में भी चर्चा बनी रही है।
केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) सुशांत की मौत, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) वित्तीय मामले और और एनसीबी मादक पदार्थों के एंगल से जांच कर रही हैं।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined