लगातार खराब होती कानून-व्यवस्था की हालत को लेकर घिरी उत्तर प्रदेश की योगी सरकार अब एक्शन मे दिखने की कोशिश कर रही है। इसी कवायद के तहत उत्तर प्रदेश शासन ने मंगलवार को 16 जिलों के पुलिस कप्तान समेत 43 आईपीएस अफसरों के तबादले का आदेश जारी कर दिया। इस तबादले में 2015 बैच के 10 आईपीएस अधिकारियों को जिलों की कमान सौंपी गई है, जबकि 6 जिलों के एसपी एक जिले से दूसरे जिले में भेजे गए हैं।
Published: undefined
उत्तर प्रदेश सरकार के प्रवक्ता के अनुसार इस तबादले में सोनभद्र, संभल, शामली, संत कबीर नगर, औरैया, अमरोहा, बलिया, मैनपुरी, हापुड़, चंदौली, ललितपुर, फतेहपुर, फिरोजाबाद और कन्नौज जिले में नए पुलिस कप्तानों की तैनाती की गई है। सूत्रों ने बताया कि बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मुंबई से लौटने के बाद और अधिक आईपीएस अधिकारियों के तबादले किये जा सकते हैं।
Published: undefined
अमर उजाला के अनुसार, आज के तबादले में दो साल से जिले में जमे फिरोजाबाद, अमरोहा, संभल, कन्नौज और ललितपुर के एसपी को बदला गया है। फिरोजाबाद के एसपी सचींद्र पटेल को एटीएस लखनऊ, ललितपुर के एसपी मिर्जा मंजर बेग को पावर कार्पोरेशन लखनऊ और संभल के एसपी यमुना प्रसाद को पीएसी में एआईजी के पद पर भेजा गया है। जबकि अमरोहा के एसपी विपिन टांडा को बलिया का एसपी और कन्नौज के एसपी अमरेंद्र सिंह को सोनभद्र का एसपी बनाया गया है।
Published: undefined
इस तबादले में बलरामपुर के एसपी देवरंजन वर्मा को भी हटा दिया गया है। वर्मा की जगह चंदौली के एसपी हेमंत कुटियाल को बलरामपुर का नया एसपी बनाया गया है। वहीं कानपुर में संजीत यादव के अपहरण और हत्या के मामले में लापरवाही के आरोप में निलंबित की गईं अपर्णा गुप्ता को आगरा में एसपी रेलवे के पद पर तैनाती दी गई है।
इनके अलावा 2015 बैच के रवि कुमार को लखनऊ पुलिस कमिश्ररेट और अभिषेक को नोएडा पुलिस कमिश्ररेट में तैनात किया गया है। इसके अलावा 2016 और 2017 बैच के आईपीएस अधिकारियों को जिलों में सहायक पुलिस अधीक्षक के पदों पर तैनात किया गया है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined