कर्नाटक में भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरी बीजेपी सरकार ने कांग्रेस के विरोध-प्रदर्शनों के खिलाफ पार्टी महासचिव रणदीप सुरजेवाला, प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार और नेता विपक्ष सिद्धारमैया के खिलाफ सीएम बोम्मई के आवास की घेराबंदी करने के लिए अवैध रूप से इकट्ठा होने के आरोप में एफआईआर दर्ज की है।
Published: undefined
कर्नाटक पुलिस ने सोमवार को इस कार्रवाई की जानकारी दी। कांग्रेस ने 13 अप्रैल को सीएम बोम्मई के आवास की घेराबंदी करने के लिए कार्यक्रम आयोजित किया था, हालांकि कांग्रेस नेताओं को बीच में ही रोक दिया गया था। उन्हें गिरफ्तार करके बाद में छोड़ दिया गया था।
Published: undefined
एक ठेकेदार की आत्महत्या मामले में फंसे बीजेपी सरकार के पूर्व मंत्री के.एस. ईश्वरप्पा की तुरंत गिरफ्तारी की मांग को लेकर कांग्रेस ने सीएम आवास की घेराबंदी करने का ऐलान किया । ठेकेदार संतोष पाटिल ने ईश्वरप्पा को अपनी मौत के लिए जिम्मेदार ठहराया था।
Published: undefined
डी के शिवकुमार ने कहा, "पुलिस ने हमें सीएम बोम्मई के आवास के रास्ते में गिरफ्तार किया और बाद में रिहा कर दिया। अब उन्होंने एक प्राथमिकी दर्ज की है। पूर्व मंत्री ईश्वरप्पा ने विरोध मार्च निकालने और विरोध प्रदर्शन करने के लिए निषेधाज्ञा का उल्लंघन किया। उन पर कोई मामला क्यों नहीं दर्ज किया गया है?"
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined