हालात

सुप्रीम कोर्ट ने भ्रामक विज्ञापन पर रामदेव की पतंजलि को दी चेतावनी, कहा- नहीं माने तो एक करोड़ का जुर्माना लगेगा

पतंजलि ने दावा किया था कि उसके प्रोडक्ट कोरोनिल और स्वसारी से कोरोना का इलाज हो सकता है। साथ ही कंपनी ने एलोपैथी दवाइयों और इलाज पर भी सवाल खड़े किए थे। इसी के खिलाफ इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की ओर से एक याचिका दायर की गई थी।

सुप्रीम कोर्ट ने भ्रामक विज्ञापन पर रामदेव की पतंजलि को दी कड़ी चेतावनी
सुप्रीम कोर्ट ने भ्रामक विज्ञापन पर रामदेव की पतंजलि को दी कड़ी चेतावनी फोटोः सोशल मीडिया

सुप्रीम कोर्ट ने आज आईएमए की याचिका पर योग गुरु बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि आयुर्वेद को एलोपैथिक दवाइयों को लेकर जारी भ्रामक विज्ञापनों पर कड़ी फटकार लगाई। कोर्ट ने  पतंजलि आयुर्वेद को भविष्य में ऐसे विज्ञापन से बचने की चेतावनी देते हुए नहीं मानने पर एक करोड़ रुपये का जुर्माना लगाने की वार्निंग दी है। मामले की अगली सुनवाई अब पांच फरवरी 2024 को होगी।

Published: undefined

सुप्रीम कोर्ट की जस्टिस अहसानुद्दीन अमानुल्लाह और जस्टिस प्रशांत कुमार मिश्रा की पीठ ने एलोपैथिक दवाइयों के खिलाफ भ्रामक विज्ञापन को लेकर पतंजलि को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि उसे भविष्य में इस तरह के भ्रामक विज्ञापन प्रकाशित करने से बचना चाहिए। साथ ही चेतावनी देते हुए कहा कि अगर इसी तरह के भ्रामक विज्ञापनों का प्रसारण जारी रहेगा तो उन पर एक करोड़ रुपये का जुर्माना लग सकता है।

Published: undefined

अदालत ने कहा कि पतंजलि को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि वह प्रेस में इस तरह के बयान देने से दूरी बनाकर रखें। कोर्ट ने निर्देश दिया कि पतंजलि आयुर्वेद भविष्य में ऐसा कोई विज्ञापन प्रकाशित नहीं करेगा और यह सुनिश्चित करेगा कि प्रेस में उसकी ओर से इस तरह के बयान नहीं दिए जाएं। साथ ही कोर्ट ने इस मुद्दे को एलोपैथी बनाम आयुर्वेद की बहस नहीं बनाने की भी हिदायत दी। 

Published: undefined

बता दें कि कोर्ट ने यह निर्देश इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की ओर से दायर एक  याचिका पर दिया है, जिसमें कहा गया था कि पतंजलि के भ्रामक विज्ञापनों से एलोपैथी दवाइयों की उपेक्षा हो रही है। आईएमए ने कहा कि पतंजलि के दावों की पुष्टि नहीं हुई है और ये ड्रग्स एंड अदर मैजिक रेडेमीड एक्ट 1954 और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 जैसे कानूनों का सीधा उल्लंघन है। दरअसल पतंजलि आयुर्वेद ने दावा किया था कि उनके प्रोडक्ट कोरोनिल और स्वसारी से कोरोना का इलाज हो सकता है। साथ ही कंपनी ने एलोपैथी दवाइयों और इलाज पर भी सवाल खड़े किए थे।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया