मणिपुर में दो महिलाओ को नग्न परेड कराने के मामले की आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और राज्य सरकार से इस मामले में जवाब मांगा था। अदालत ने पूछा था कि बताएं इस मामले में आपने क्या कार्रवाई की है? मामले की सुनवाई से ठीक एक दिन पहले केंद्र सरकार ने हलफनामा दायर किया है।
Published: undefined
खबरों के अनुसार, केंद्र सरकार ने अपने हलफनामे में कोर्ट से कहा है कि राज्य सरकार की सहमति लेकर मामले की जांच सीबीआई को ट्रांसफर कर दी गई है। केंद्र ने अपील की है कि मुकदमा राज्य से बाहर ट्रांसफर करने का आदेश दिया जाए और सुनवाई करने वाली निचली अदालत को यह निर्देश भी दें कि चार्जशीट दाखिल होने के 6 महीने के भीतर फैसला दे।
Published: undefined
मणिपुर से कुछ दिन पहले शर्मसार करने वाला वीडियो सामने आया था। यह वीडियो 4 मई का था। इसमें एक समुदाय की दो महिलाओं को दूसरे पक्ष के कुछ लोग निर्वस्त्र कर सड़कों पर घुमाते देखे गए। इस घटना के सामने आने के बाद इलाके में तनाव फैल गया था। अधिकारियों ने बताया कि यह वीडियो इंडिजिनस ट्राइबल लीडर्स फोरम (ITLF) के होने वाले प्रदर्शन से ठीक एक दिन पहले प्रसारित किया जा रहा था।
Published: undefined
मणिपुर में 3 मई को कुकी समुदाय की ओर से निकाले गए 'आदिवासी एकता मार्च' के दौरान हिंसा भड़की थी। इस दौरान कुकी और मैतेई समुदाय के बीच हिंसक झड़प हो गई थी. तब से ही वहां हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined