दिल्ली विश्वविद्यालय के पूर्व प्रोफेसर जीएन साईबाबा की रिहाई के खिलाफ महाराष्ट्र सरकार द्वारा दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। कोर्ट ने बॉम्बे हाईकोर्ट की नागपुर पीठ के 14 अक्टूबर के बरी करने के आदेश को निलंबित कर दिया। जिसके मुताबिक साईबाबा और चार अन्य की रिहाई पर रोक लग गई है। जानकारी के मुताबिक इस मामले पर अगली सुनवाई 8 दिसंबर को होगी।
Published: undefined
गौरतलब है की बॉम्बे हाईकोर्ट ने दिल्ली विश्वविद्यालय के पूर्व प्रोफेसर जीएन साईबाबा को कथित माओवादी लिंक मामले में बड़ी राहत देते हुए शुक्रवार को बरी करने का आदेश दिया था। बॉम्बे हाईकोर्ट की नागपुर पीठ ने साईबाबा को बरी कर दिया था। अदालत ने उन्हें तुरंत जेल से बरी करने का आदेश दिया था। इसके अलावा कोर्ट ने इस मामले में अन्य 5 लोगों को भी रिहा करने का आदेश दिया था। अदालत ने कहा था कि इन सभी लोगों के खिलाफ अगर कोई केस दर्ज नहीं हो तो इन्हें तत्काल जेल से बरी कर दिया जाए। आरोपियों में एक व्यक्ति की पहले ही मौत हो चुकी है।
फिलहाल प्रोफेसर जी.एन साईबाबा, नागपुर सेंट्रल जेल में उम्र कैद की सजा काट कर रहे हैं। वहीं बॉम्बे HC के इस फैसले को महाराष्ट्र सरकार ने चुनौती दी थी और सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। इसी क्रम में आज सुप्रीम कोर्ट ने बॉम्बे हाईकोर्ट की नागपुर पीठ के 14 अक्टूबर के आदेश को निलंबित कर दिया।
Published: undefined
2017 में निचली अदालत ने ठहराया था दोषी
महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले की एक सत्र अदालत ने मार्च 2017 में जीएन साईबाबा, एक पत्रकार और जेएनयू के एक छात्र समेत अन्य को माओवादी लिंक और देश के खिलाफ युद्ध छेड़ने की गतिविधियों से जुड़ने के मामले में दोषी करार दिया था। अदालत ने यूएपीए और भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) के अलग-अलग प्रावधानों के तहत दोषी ठहराया था।
Published: undefined
साईबाबा ने जेल में भूख हड़ताल की दी थी धमकी
इससे पहले जीएन साईबाबा ने अपनी जेल में भूख हड़ताल की धमकी दी थी। जेल की कोठरी के अंदर सीसीटीवी कैमरा लगाने का उन्होंने विरोध किया था और अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर जाने की धमकी दी थी। उन्होंने कहा था कि सीसीटीवी कैमरा शौचालय के फुटेज रिकॉर्ड करेगा। इसके बाद उनकी पत्नी और भाई ने महाराष्ट्र के गृह मंत्री देवेंद्र फडनवीस को पत्र लिखकर जेल की कोठरी से सीसीटीवी कैमरे को हटाने की मांग की थी।
Published: undefined
दिल्ली विश्वविद्यालय में अंग्रेजी के शिक्षक थे साईबाबा
दिल्ली विश्वविद्यालय में जीएन साईबाबा के अंग्रेजी के शिक्षक थे। वह राम लाल आनंद कॉलेज में पढ़ाते थे। वह 2003 से कॉलेज में पढ़ाते थे। साईबाबा अंग्रेजी विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद कार्यरत थे। पिछले साल उनकी सेवाएं खत्म कर दी गईं थीं। महाराष्ट्र पुलिस ने संदिग्ध माओवादी लिंक के आरोप में 2014 में उन्हें गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के बाद उन्हें शिक्षके के पद से निलंबित कर दिया गया था।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined