हालात

बुलडोजर एक्शन पर सुप्रीम कोर्ट ने असम सरकार को भेजा नोटिस, कहा- बिना अनुमति नहीं होगी तोड़फोड़ की कार्रवाई

दो सितंबर को याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने सवाल उठाया था कि किसी का घर सिर्फ इसलिए कैसे तोड़ा जा सकता है क्योंकि वह किसी मामले में आरोपी है।

सुप्रीम कोर्ट/ फोटो: Getty Images
सुप्रीम कोर्ट/ फोटो: Getty Images 

सुप्रीम कोर्ट ने शीर्ष अदालत के उस आदेश के कथित उल्लंघन के लिए अवमानना ​​कार्यवाही शुरू करने के अनुरोध वाली याचिका पर असम सरकार और अन्य से जवाब मांगा, जिसमें कहा गया था कि उसकी अनुमति के बिना देश में तोड़ फोड़ की कार्रवाई नहीं होगी।

न्यायमूर्ति बी आर गवई और न्यायमूर्ति के वी विश्वनाथन की पीठ ने संबंधित पक्षों से मामले में यथास्थिति बनाए रखने को भी कहा। कोर्ट ने 17 सितंबर को कहा था कि उसकी अनुमति के बिना एक अक्टूबर तक आरोपियों की संपत्तियों को ध्वस्त नहीं किया जाएगा।

Published: undefined

असम के सोनापुर में तोड़फोड़ की प्रस्तावित कार्रवाई को लेकर संबंधित अधिकारियों के खिलाफ अवमानना ​​कार्यवाही शुरू करने के अनुरोध वाली याचिका पर कोर्ट में सुनवाई हुई।

याचिकाकर्ताओं की ओर से अदालत में पेश हुए वरिष्ठ वकील हुजेफा अहमदी ने कहा कि शीर्ष अदालत के आदेश का सरासर उल्लंघन हुआ है जिसमें स्पष्ट रूप से कहा गया था कि उसकी अनुमति के बिना तोड़ फोड़ की कार्रवाई नहीं होनी चाहिए। जब पीठ ने कहा कि वह याचिका पर नोटिस जारी करेगी तो अहमदी ने अनुरोध किया कि यथास्थिति बरकरार रखी जानी चाहिए। इसके बाद पीठ ने नोटिस जारी किया और संबंधित पक्षों से यथास्थिति बनाए रखने को कहा।

Published: undefined

कोर्ट में दाखिल कई याचिकाओं में आरोप लगाया गया है कि कई राज्यों में अपराध के आरोपियों की संपत्तियों को ध्वस्त किया जा रहा है। कोर्ट ने 17 सितंबर को इन याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए कहा था कि अवैध तोड़ फोड का एक भी मामला संविधान की भावना के खिलाफ है।

पीठ ने कहा था, ‘‘सुनवाई की अगली तारीख तक, हम निर्देश देते हैं कि इस अदालत की अनुमति के बिना देश भर में कहीं भी तोड़फोड़ की कारवाई नहीं की जाएगी।’’ पीठ ने याचिकाओं पर सुनवाई के लिए एक अक्टूबर की तारीख तय की थी।

दो सितंबर को याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए अदालत ने सवाल उठाया था कि किसी का घर सिर्फ इसलिए कैसे तोड़ा जा सकता है क्योंकि वह किसी मामले में आरोपी है।

अदालत जमीयत उलेमा-ए-हिंद और अन्य द्वारा दायर याचिकाओं पर सुनवाई कर रही थी, जिसमें विभिन्न राज्यों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश देने का अनुरोध किया गया कि दंगों और हिंसा के मामलों में आरोपियों की संपत्तियों को नष्ट न किया जाए।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया