हालात

सुप्रीम कोर्ट का नताशा, देवांगना और आसिफ की जमानत पर दखल से इनकार, नोटिस जारी कर मांगा जवाब

दिल्ली दंगा मामले में देवांगना कलिता, नताशा नरवाल और आसिफ इकबाल को जमानत के फैसले के खिलाफ दिल्ली पुलिस की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने जमानत पर रोक लगाने से इनकार कर दिया। हालांकि, आदेश के परीक्षण की बात कहते हुए कोर्ट ने तीनों को नोटिंस जारी किया है।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया 

दिल्ली दंगों के मामले में नताशा नरवाल, देवांगना कलिता और आसिफ इकबाल तन्हा को जमानत देने के दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ दिल्ली पुलिस की याचिका पर आज सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने तीनों की जमानत में दखल देने से इनकार कर दिया। हालांकि शीर्ष अदालत ने यूएपीए के तहत आरोपित तीनों के जमानत आदेश का परीक्षण करने का फैसला लेते हुए तीनों को नोटिस जारी किया है। अगली सुनवाई 19 जुलाई को होगी।

Published: undefined

सुनवाई के दौरान दिल्ली पुलिस की ओर से पेश सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने हाईकोर्ट के आदेश पर रोक लगाने की मांग की। उन्होंने हाईकोर्ट द्वारा अपनाए गए दृष्टिकोण पर सवाल उठाते हुए कहा कि तीन अलग-अलग जमानत फैसले बिना किसी आधार के थे और चार्जशीट में एकत्रित और विस्तृत सबूतों की तुलना में सोशल मीडिया कथा पर आधारित प्रतीत होते हैं। मेहता ने कहा कि हाईकोर्ट ने इस मामले को बहुत ही सरलता से लिया। जबकि सच्चाई यह है कि इन तीनों ने गहरी साजिश रची थी। मेहता ने कहा कि दिल्ली दंगे में 53 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 700 से अधिक लोग घायल हुए थे।

Published: undefined

इसके बाद दिल्ली पुलिस की ओर से तीनों की जमानत पर रोक की मांग को तो सुप्रीम कोर्ट ने नकार दिया है, लेकिन यह जरूर कहा कि हाईकोर्ट के इस आदेश को नजीर नहीं माना जाएगा। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हाईकोर्ट के आदेश का पूरे भारत में असर पड़ सकता है0। इसलिए हमने परीक्षण करने का निर्णय लिया है। हालांकि कोर्ट ने कहा कि फिलहाल तीनों जमानत पर ही रहेंगे। अब अगली सुनवाई 19 जुलाई को होगी।

Published: undefined

बता दें कि दिल्ली हाईकोर्ट ने 15 जून को तीनों को जमानत देने वाले अपने फैसले में कहा था कि प्रथम दृष्टया जेएनयू की दो स्कॉलर देवांगना कलिता और नताशा नरवाल और जामिया मिल्लिया इस्लामिया के छात्र आसिफ इकबाल तन्हा पर लगाए गए यूएपीए की धारा-15, 17 और 18 के तहत अपराध नहीं बनता है। हाईकोर्ट ने फैसले में कहा था कि विरोध करना संवैधानिक अधिकार है और इसे यूएपीए कानून के तहत आतंकी गतिविधि नहीं कहा जा सकता है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined