हालात

पीएम मोदी और अमित शाह की ‘हेट स्पीच’  पर सुप्रीम कोर्ट का चुनाव आयोग को नोटिस, 2 मई को होगी अगली सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट ने पीएम मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत के बावजूद कार्रवाई न होने की याचिका पर सुनवाई करते हुए चुनाव आयोग को नोटिस भेजा। इस मामले की अगली सुनवाई 2 मई को होगी।

फोटो: सोशल मीडिया 
फोटो: सोशल मीडिया  

पीएम मोदी और अमित शाह पर लगे आचार संहिता उल्लंघन के आरोप के मामले में कार्रवाई नहीं करने पर सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग को नोटिस जारी किया है। कांग्रेस सांसद सुष्मिता देव की याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने नोटिस जारी किया है। मामले की अगली सुनवाई 2 मई को होगी।

Published: 30 Apr 2019, 4:42 PM IST

कोर्ट ने कहा है कि इस मसले पर पहले चुनाव आयोग का फैसला सामने आने दें। वहीं चुनाव आयोग ने सुप्रीम कोर्ट से कहा है कि इस मसले पर अभी उनकी बैठक चल रही है, वह जल्द ही कोई एक्शन लेंगे। बता दें कि कांग्रेस सांसद सुष्मिता देव ने याचिका दाखिल कर कहा है कि सुप्रीम कोर्ट चुनाव आयोग को निर्देश दे कि वो 24 घंटे के भीतर पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह के खिलाफ शिकायतों पर फैसला करे।

Published: 30 Apr 2019, 4:42 PM IST

सुष्मिता देव ने अपने याचिका में कहा है कि पीएम मोदी और अमित शाह ने हेट स्पीच का इस्तेमाल किया था। इतना ही नहीं चुनाव आयोग के मना करने के बावजूद दोनों नेताओं ने अपने चुनाव प्रचार के दौरान बार-बार सेना का जिक्र किया था। कांग्रेस ने चुनाव आयोग से पीएम और अमित शाह के उल्लंघन की शिकायत की थी लेकिन तीन हफ्ते बीतने के बाद भी चुनाव आयोग द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

Published: 30 Apr 2019, 4:42 PM IST

याचिकाकर्ता की ओर से पेश वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने चीफ जस्टिस रंजन गोगई की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय पीठ के समक्ष इस मामले का उल्लेख करते हुए जल्द सुनवाई की गुहार की थी। अभिषेक मनु सिंघवी ने इस मामले में चुनाव आयोग की चुप्पी को लेकर सवाल भी उठाया था। उन्होंने चुनाव आयोग से यह सवाल पूछा था कि क्या मोदी और अमित शाह चुनाव आचार संहिता के दायरे से बाहर हैं।

Published: 30 Apr 2019, 4:42 PM IST

बता दें कि बीते महीने आयोग ने राजनीतिक दलों को अपने अभियान में सेना का इस्तेमाल न करने का निर्देश दिया था। हालांकि, इसका असर न के बराबर होता दिखाई दिया। पीएम मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने अपने-अपने भाषण में भारतीय सेना का भरपूर इस्तेमाल करते हुए दिखे हैं। योगी आदित्यनाथ ने तो एक जनसभा में सेना को ‘मोदी जी की सेना’ बता दिया था। हालांकि बाद में चुनाव आयोग ने उन पर कार्रवाई करते हुए 72 घंटे की रोक लगाई थी।

Published: 30 Apr 2019, 4:42 PM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 30 Apr 2019, 4:42 PM IST

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया