हालात

राहुल गांधी को चुनाव लड़ने से रोकने वालों को सुप्रीम कोर्ट का बड़ा झटका, दोहरी नागरिकता वाली याचिका खारिज

सुप्रीम कोर्ट ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के चुनाव लड़ने से रोक लगाने की मांग करने वाली इस याचिका को खारिज कर दिया। यूनाइटेड हिंदू फ्रंट और हिंदू महासभा की तरफ से दायर याचिकाओं पर सीजेआई रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पीठ ने सुनवाई की।

फोटो: सोशल मीडिया 
फोटो: सोशल मीडिया  

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को लोकसभा चुनाव लड़ने से रोकने वालों को सुप्रीम कोर्ट का बड़ा झटका लगा है। कोर्ट ने उनके खिलाफ दायर दोहरी नागरिकता के मामले को खारिज कर दिया है। यह याचिका यूनाइटेड हिंदू फ्रंट और हिंदू महासभा की ओर से दायर की गई थी।

Published: undefined

सुनवाई के दौरान कोर्ट ने याचिकाकर्ता से पूछा कि आप क्या करते हैं? इस पर याचिकाकर्ता ने जवाब देते हुए कहा कि समाजसेवा और राजनीति करते हैं। याचिकाकर्ता ने आगे कहा कि राहुल गांधी ने अपनी दोहरी नागरिकता को छुपाई है। जिस पर कोर्ट ने पूछा कि आपको कैसे पता चला? इस पर याचिकाकर्ता जवाब देते हुए कहा कि ब्रिटेन की एक कंपनी के दस्तावेज से खुलासा हुआ है कि राहुल गांधी ब्रिटिश पासपोर्ट धारक हैं। याचिकाकर्ता ने आगे कहा कि राहुल गांधी सांसद हैं और पीएम बनना चाहते हैं। इस पर कोर्ट ने फिर सवाल दागा। उन्होंने पूछा कि कौन पीएम नहीं बनना चाहता है? क्या आप ऐसा अवसर ठुकरा देंगे? कोर्ट ने आगे याचिकाकर्ता से कहा कि सिर्फ किसी विदेशी कंपनी के दस्तावेज लाकर आप ऐसा दावा कर रहे हैं, तो आप गलत हैं। लिहाजा इस याचिका को खारिज किया जाता है।

Published: undefined

बता दें कि याचिकाकर्ता ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर आरोप लगाया था कि राहुल गांधी के पास ब्रिटेन की भी नागरिकता है। इसलिए लोकसभा चुनाव लड़ने के राहुल गांधी को अयोग्य करार दिया जाए।

Published: undefined

इससे पहले अमेठी में राहुल गांधी के नामाकांन खारिज कराने के लिए अड़गा लगाया था। लेकिन रिटर्निंग अधिकारी ने राहुल गांधी के नामांकन को वैध ठहराया था। बता दें कि लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की अमेठी और केरल की वायनाड सीटों से उम्मीदवार कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की नागरिकता पर सवाल उठाते हुए एक निर्दलीय उम्मीदवार ने उनके हलफनामे को चुनौती दी थी।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined