हालात

कावेरी जल विवादः  सुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला, तमिलनाडु का पानी घटा, कर्नाटक को मिला ज्यादा

कावेरी जल विवाद पर सुप्रीम कोर्ट ने ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए कहा कि नदी पर किसी एक राज्य का अधिकार संभव नहीं है। सुप्रीम कोर्ट ने आगे कहा कि पानी राष्ट्रीय संपत्ति है। 

फोटो: सोशल मीडिया 
फोटो: सोशल मीडिया  कावेरी जल विवाद में सुप्रीम कोर्ट ने तमिलनाडु का पानी घटाया, कर्नाटक को मिलेगा ज्यादा

कावेरी जल विवाद पर सुप्रीम कोर्ट ने ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए कहा कि नदी पर किसी एक राज्य का अधिकार संभव नहीं है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि पानी राष्ट्रीय संपत्ति है। फैसले के मुताबिक कावेरी नदी से तमिलनाडु को मिलने वाले पानी में कटौती की है। कोर्ट ने पानी का बंटवारा करते हुए कहा कि तमिलनाडु को 177.27 क्यूसेक पानी देने को कहा है। पहले तमिलनाडु को 192 क्यूसेक पानी देने की मंजूरी दी थी।

Published: 16 Feb 2018, 12:23 PM IST

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अब इस फैसले को लागू कराना केंद्र सरकार का काम है। इस बीच कोर्ट का फैसला आते ही कर्नाटक की बसों को एहतियातन तमिलनाडु के बॉर्डर पर ही रोक दिया गया है।

Published: 16 Feb 2018, 12:23 PM IST

कोर्ट के इस फैसले पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने खुशी जताई है। उन्होंने कहा कि अगले 15 साल के लिए ये फैसला प्रभावी रहेगा।

Published: 16 Feb 2018, 12:23 PM IST

कर्नाटक में सुप्रीम कोर्ट के फैसले से रक्षना वेदिका के कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है।

Published: 16 Feb 2018, 12:23 PM IST

तमिलनाडु के वकील सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर नाखुशी जताई है।

Published: 16 Feb 2018, 12:23 PM IST

चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा और न्यायमूर्ति ए एम खानविलकर तथा न्यायमूर्ति डी वाई चंद्रचूड़़ की पीठ ने 20 सितंबर 2017 को कर्नाटक, तमिलनाडु और केरल की तरफ से दायर अपील पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। तीनों राज्यों ने कावेरी जल विवाद अधिकरण (सीडब्ल्यूडीटी) की तरफ से 2007 में जल बंटवारे पर दिए गए फैसले को चुनौती दी थी।

साल 1990 में कावेरी जल विवाद ट्रिब्यूनल की स्थापना हुई। ट्रिब्यूनल ने साल 2007 में इस मामले में तमिलनाडु को 419 टीमएसी फुट, कर्नाटक को 270 टीमएसी फुट, केरल को 30 टीएमसी फुट और पुंडुचेरी को 7 टीएमसी फुट जल का आवंटन किया था।

Published: 16 Feb 2018, 12:23 PM IST

पिछले कुछ सालों से बेंगलुरु ने भारी जल संकट की वजह से कर्नाटक हमेशा यह कहता रहा है कि उसके पास कावेरी नदी बेसिन में इतना पानी नहीं है कि वह तमिलनाडु को उसका हिस्सा दे सके। वहीं तमिलनाडु किसानों के हक को लेकर ज्यादा पानी मांगता रहा है।

साल 2016 में कावेरी विवाद पर आए सुप्रीम कोर्ट के एक आदेश के बाद पूरे कर्नाटक में बड़े पैमाने पर हिंसक प्रदर्शन हुए थे।

Published: 16 Feb 2018, 12:23 PM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 16 Feb 2018, 12:23 PM IST