हालात

दिल्ली: विरोध के बाद शाहीन बाग से लौटा बुलडोजर, सुप्रीम कोर्ट पहुंचा मामला

शाहीन बाग की ताजा स्थिति को देखते हुए अतिरिक्त सुरक्षा बल वहां तैनात किया गया था। पुलिस की मदद के लिए CRPF के 100 जवान वहां भेजे गए थे। फिलहाल पूरा मामला अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है।

फोटो: विपिन
फोटो: विपिन 

दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में अतिक्रमण हटाने पहुंचा बुलडोजर को विरोध का सामना करना पड़ा है जिसके बाद बुलडोजर वहां से वापस लौट गया है। उधर पूरा मामला अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। जानकारी के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट में इस मामले को लेकर सुनवाई 2 बजे होगी। इससे पहले शाहीन बाग में आज भारी हंगामा देखने को मिला।

Published: undefined

कुछ स्थानीय नेता और लोग वहां MCD के बुलडोजर के आगे बैठ गए थे और उन्होंने MCD और बीजेपी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की, जिनको बाद में हटा लिया गया और कुछ को हिरासत में भी लिया गया।

Published: undefined

फिलहाल शाहीन बाग से अतिक्रमण हटाने का मामला सुप्रीम कोर्ट भी पहुंच गया है। शाहीन बाग की ताजा स्थिति को देखते हुए अतिरिक्त सुरक्षा बल वहां तैनात किया गया था। पुलिस की मदद के लिए CRPF के 100 जवान वहां भेजे गए थे।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined