गुरदासपुर से बीजेपी सांसद और बॉलीवुड अभिनेता सन्नी देओल लापता हो गए हैं। यह हम नही कह रहे हैं। सन्नी देओल के गुमशुदा होने का पोस्टर गुरदासपुर के सड़कों और रेलवे स्टेशनों पर लगे हुए हैं। बताया जा रहा है कि लंबे समय से अपने संसदीय क्षेत्र में न जाने के कारण लोगों ने उनके गुमशुदा होने के पोस्टर लगाए हैं। पोस्टर लगाए जाने पर सनी देओल की ओर से प्रतिक्रिया आई है।
Published: undefined
स्थानीय लोगों ने सन्नी देओल पर नाराजगी जताते हुए कहा कि एक साल पहले इस उम्मीद से सनी देओल को चुनाव में जितवा कर लोकसभा में भेजा गया था कि वे लोगों को विकास की ओर लेकर जाएंगे। इसके अलावा बड़े प्रोजेक्ट लेकर आएंगे जिससे बढ़ रही बेरोजगारी कम होगी। लेकिन हुआ ये कि सन्नी देओल ने चुनाव जीतने के बाद एक भी दौरा नहीं किया।
Published: undefined
सनी देओल के लापता वाले पोस्टर पर कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने कहा, “इसमें कोई चौंकाने वाली बात नहीं है। उनके पिता धर्मेंद्र के साथ भी बीकानेर में यही बात हुई थी। गुरदासपुर के लोगों ने एक सही व्यक्ति को चुनने का मौका खो दिया। सुनील जाखड़ फिर से वहां से चुनावी मैदान में उतरे थे। अगर वो चुने जाते तो संसद में गुरदासपुर की आवाज पहुंचती।”
Published: undefined
बता दें कि 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में गुरदासपुर सीट से बीजेपी पार्टी से सनी देओल की जीत हुई थी। लोगों ने इस उम्मीद से उनको जिताया था कि वह प्रदेश के विकास के लिए कार्य करेंगे लेकिन ऐसा नहीं होने पर लोग ने अपनी नाराजगी जाहिर की।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined