महाराष्ट्र के एक सरकारी प्राइमरी स्कूल के छात्रों को मिड डे मील के तहत परोसी गई खिचड़ी में सांप के मिलने से हड़कंप मच गया। अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी। यह घटना बुधवार को गरगवान जिला परिषद प्राइमरी स्कूल में बच्चों को मिड डे मिल परोसने के दौरान सामने आई। इस स्कूल में पहली से पांचवी तक में 80 से ज्यादा बच्चे पढ़ते हैं। यह स्कूल नांदेड़ से 50 किमी दूर स्थित है।
खबरों के मुताबिक, स्कूल के कर्मचारियों ने जैसे ही खिचड़ी परोसना शुरू किया, वे खिचड़ी के बड़े बर्तन में सांप को देखकर हैरान रह गए। इस घटना की पुष्टि करते हुए नांदेड़ जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) प्रशांत दिगरास्कर ने कहा कि सांप का पता चलने के बाद भोजन सेवा को तत्काल बंद कर दिया गया जिससे ज्यादातर बच्चे भूखे रह गए।
प्रशांत दिगरास्कर ने कहा, “हमने इस मामले को गंभीरता से लिया है और जांच के आदेश दिए गए हैं। डीईओ से एक दल जांच के लिए आज गांव गया है और रिपोर्ट मिलने के बाद जरूरी कार्रवाई की जाएगी।” उन्होंने कहा कि स्कूल प्रबंधन समिति ने खिचड़ी बनाने का ठेका स्थानीय समूहों या गैर सरकारी संगठनों को दिया है।
Published: undefined
लेकिन बच्चों के भोजन में इस तरह से सांप पाए जाने से बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर सवाल उठने लगे हैं। सवाल यहा है कि इतनी बड़ी लापरवाही कैसे हुई?
(आईएएनएस के इनपुट के साथ)
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined