मध्य प्रदेश के दमोह जिले में बच्चे जान हथेली पर रखकर स्कूल जाने को मजबूर हैं। दरअसल, मडियादो गांव में एक निर्माणाधीन पुल पिछले 5 साल से बन रहा है लेकिन अभी तक आधा ही बना है। गांव के बच्चे नदी के तेज बहाव को पार कर स्कूल जाने को मजूबर हैं। बच्चे निर्माणाधीन पुल के बने पिलर के ऊपर से चढ़कर नदी को पार करते हैं ऐसे में कभी भी बड़ा हादसा होने का आशंका बनी रहती है।
Published: undefined
पुल के निर्माण में हो रही देरी को लेकर दमोह के हट्टा इलाके के ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर बीएस राजपूत ने कहा, “ठेकेदार की लापरवाही की वजह से नदी पर पुल बनने में देरी हो रही है। स्कूल के प्रिंसिपल ने इस संबंध में जिला पंचायत के सीईओ (मुख्य कार्यकारी अधिकारी) को एक पत्र भी लिखा है।”
Published: undefined
इस मामले में शिक्षा विभाग छात्रों को जोखिम से निकालने के प्रयास करने की बात कह रहा है, लेकिन मामला टल ही रहा है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined