इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी में फीस बढ़ोतरी को लेकर बीते कई दिनों से विरोध प्रदर्शन जारी है। इस बीच एक बड़ा मामला सामने आया है। खबरों के मुताबिक, सेंट्रल यूनिवर्सिटी के ताराचंद हॉस्टल के कमरे में छात्र ने आत्महत्या की है। हॉस्टल के 208 नंबर कमरे में आशुतोष तिवारी नाम के छात्र ने आत्महत्या की है और मरने वाला छात्र कुलभास्कर आश्रम डिग्री कॉलेज में पीजी की पढ़ाई कर रहा था।
Published: undefined
खबरों के मुताबिक, हॉस्टल के कमरे में मरने वाला छात्र अपने दोस्त तुषार सरोज के साथ रहता था। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर कर्नलगंज थाना पुलिस और फील्ड यूनिट पहुंच गई। पुलिस और फील्ड यूनिट मामले की जांच पड़ताल कर रही है। फिलाहाल मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।
Published: undefined
गौरतलब है कि पिछले कई दिनों से इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी की फीस में चार गुना तक की बढ़ोतरी किए जाने के बाद छात्र विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। अब यह मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। इस विरोध प्रदर्शन के बीच मंगलवार को एक बार फिर एक साथ कई छात्रों ने आत्मदाह की कोशिश करते हुए अपने ऊपर मिट्टी का तेल छिड़क लिया और आग लगाने की कोशिश की। हालांकि समय रहते पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया।
Published: undefined
इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में फीस बढ़ोतरी के खिलाफ पिछले करीब 20 दिनों से हंगामा मचा हुआ है। सोमवार को बवाल उस समय और ज्यादा बढ़ गया, जब एक छात्र ने खुद पर मिट्टी का तेल छिड़ककर आत्मदाह करने की कोशिश की। अचानक हुए इस घटना से अफरा-तफरी का माहौल हो गया। पुलिस ने किसी तरह छात्र को आत्मदाह से रोका। बाद में उसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया। आदर्श भदौरिया नाम के इस छात्र ने आरोप लगाया है कि आंदोलन में शामिल होने के चलते पुलिस उसके परिवार को परेशान कर रही है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined