कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा' जारी है। पंजाब के बाद यात्रा हिमाचल प्रदेश में प्रवेश कर कर गई है। हिमाचल प्रदेश में 'भारत यात्रियों' का जोरदार स्वागत किया गया। पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बड़ी संख्या में लोग 'भारत यात्रियों' का स्वागत करने के लिए हिमाचल के घटोटा पहुंचे थे।
Published: undefined
हिमाचल के घटोटा में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अन्य 'भारत यात्रियों' के साथ बुधवार को पदयात्रा की शुरूआत की। राहुल गांधी ने कहा कि देवभूमि हिमाचल में आने के लिए हमने यात्रा का रूट ही बदल दिया। हम कम समय दे पाए, क्योंकि गांधी जी की शहीदी दिवस को हमें श्रीनगर पहुंचना है।
Published: undefined
राहुल गांधी ने कई मुद्दों को लेकर सरकार और बीजेपी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि हमने अपने मुद्दे संसद में उठाने की कोशिश की लेकिन वहां मुद्दे उठाने नहीं दिए गए। भारत की संस्थाओं जैसे न्यायपालिका, प्रेस आदि से भी बात नहीं उठा सकते, क्योंकि सब पर RSS-BJP का दबाव है। इसलिए हमने यह यात्रा निकाली है।
Published: undefined
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि 3-4 लोगों के लिए पूरी सरकार चलाई जा रही है। जो भी होता है वह उन लोगों के लिए होता है, हमारे किसान, मजदूर, युवा के लिए नहीं किया जाता। भारत की सरकार जो भी करती है वह भारत के 2-3 सबसे बड़े अरबपतियों की मदद करने के लिए करती है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined