आज संसद में बजट 2023 के संसद में पेश होने से पहले ही सुबह से शेयर बाजार रौनक देखने को मिली और फिर जैसे ही संसद में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश किया शेयर बाजार के दोनों इंडेक्स सेंसेक्स औऱ निफ्टी में जबर्दस्त उछाल आने लगा। बजट भाषण खत्म होने पर शेयर बाजार का सेंसेक्स सूचकांक दोपहर 12.36 बजे तक 1000 अंक से ज्यादा चढ़ गया। लेकिन ये तेजी कुछ देर ही कामय रही और घंटे भर के भीतर सेंसेक्स बुरी तरह टूट गया और निफ्टी भी लाल निशान पर पहुंच गया। वहीं दिन का कारोबार खत्म होने पर सेंसेक्स केवल 158 अंक की तेजी के साथ 59,708 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 45 अंक गिरकर 17,616 पर बंद हुआ।
Published: 01 Feb 2023, 3:55 PM IST
इससे पहले आज बजट भाषण में वित्त मंत्री ने जैसे ही टैक्स स्लैब में बदलाव और छूट का ऐलान किया, शेयर मार्केट के दोनों इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी में उछाल आने लगा। बजट घोषणाओं के बाद बीएसई का सेंसेक्स 1,033.14 अंक यानी 1.73% की तेजी के साथ 60,583.04 पर और एनएसई का निफ्टी 262.55 अंक यानी 1.49% फीसदी की उछाल के साथ 17,924.70 पर ट्रेड करने लगा था। लेकिन कुछ ही देर बाद दोपहर ढाई बजे तक सेंसेक्स में तेजी 149 अंकों की रह गई और ये 60 हजार के नीचे 59,699.08 पर कारोबार कर रहा था।
Published: 01 Feb 2023, 3:55 PM IST
वहीं सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में भी बजट के बाद भारी गिरावट देखने को मिली। बजट भाषण के बाद जो निफ्टी 260 अंक से ऊपर कारोबार कर रहा था, वो डेढ़ घंटे के भीतर ही गिरकर लाल निशान पर पहुंच गया। ढाई बजे के आसपास निफ्टी 24 अंक फिसलकर 17,638.30 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
Published: 01 Feb 2023, 3:55 PM IST
इससे पहले आज 1 फरवरी 2023 को बजट के दिन शेयर बाजार के दोनों इंडेक्स जोरदार तेजी के साथ खुले थे। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 417.89 अंक यानी 0.70% की उछाल के साथ 59,967.79 के स्तर पर खुला, तो वहीं एनएसई के निफ्टी ने 131.95 यानी 0.65% की तेजी के साथ 17,776.70 के लेवल पर दिन के कारोबार की शुरुआत की थी। लेकिन दिन चढ़ते-चढ़ते ये उछाल गिरावट में बदल गया।
Published: 01 Feb 2023, 3:55 PM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 01 Feb 2023, 3:55 PM IST