कश्मीर से अनुच्छेद 370 समाप्त हुए करीब तीन सप्ताह हो गए हैं, लेकिन वहां आज भी पाबंदियां जारी हैं और आम लोगों को तमाम किस्म की दिक्कतों से दोचार होना पड़ रहा है। लेकिन सरकारी अमला घाटी में सबकुछ सामान्य होने का दावा कर रहा है। इस दावे की असलियत उस वक्त सामने आ गई जब विमान में एक कश्मीरी महिला ने अपना दर्द बयां किया।
Published: undefined
दरअस्ल कांग्रेस नेता राहुल गांधी शनिवार को आठ दलों के 11 विपक्षी नेताओं के साथ श्रीनगर पहुंचे थे। यहां सुरक्षा के मद्देनजर प्रशासन ने सभी को दिल्ली लौटा दिया। इसी दौरान विमान में एक कश्मीरी महिला राहुल से मिली और उसने अपना दर्द बयां किया। महिला ने कहा कि बच्चे स्कूल से नहीं जा पा रहे हैं। अगर वे घर से निकलते हैं, तो उनको पकड़ लिया जाता है।
Published: undefined
यह वीडियो कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने रविवार को शेयर किया। विमान में महिला ने राहुल से कहा, ‘‘हम देख नहीं पाते हैं। छोटे-छोटे बच्चे हैं 10 साल के। वे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं। वे एक दूसरे को ढूंढने के लिए घर से निकले हैं, तो उनको पकड़ लेते हैं। मेरा भाई दिल का मरीज है। वह अपने बच्चों को ढूंढने के लिए निकला था। उसे पकड़ लिया और 10 दिन तक उसका कुछ पता नहीं चला। हम हर तरीके से परेशान हैं।’’
Published: undefined
प्रियंका गांधी ने एक और ट्वीट कर कहा कि ‘कश्मीर में सभी लोकतांत्रिक अधिकारों पर पाबंदी लगा देने से ज्यादा राजनीतिक और राष्ट्रविरोधी काम कोई और नहीं हो सकता। ऐसे में हम सब की जिम्मेदारी है कि हम इसके खिलाफ हम आवाज उठाएं। हम ऐसा करने से नहीं रुकेंगे।’
Published: undefined
विमान के अंदर ही कुछ और कश्मीरियों ने भी राहुल गांधी के साथ अपनी दिक्कतों को साझा किया था।
Published: undefined
अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद पहली बार विपक्षी नेताओं का प्रतिनिधिमंडल कश्मीर दौरे पर गया था। दिल्ली लौटने पर राहुल ने कहा, “कुछ दिन पहले राज्यपाल ने मुझे जम्मू-कश्मीर आने का न्यौता दिया था। हम लोग यह महसूस करना चाहते थे कि वहां पर लोगों के साथ क्या हो रहा है। लेकिन हमें श्रीनगर एयरपोर्ट से बाहर जाने की अनुमति नहीं दी गई। हमारे साथ बदसलूकी हुई और मीडियाकर्मियों को पीटा गया। इससे साफ है कि राज्य के हालात सामान्य नहीं हैं।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined