हालात

यूपी चुनाव से पहले BJP में भगदड़ का दौर जारी, मौर्य के बाद वन मंत्री दारा सिंह चौहान ने दिया इस्तीफा

योगी सरकार से इस्तीफा देने के बाद दारा सिंह चौहान ने कहा कि जिन पिछड़े, उपेक्षित, दलित लोगों की मदद और आशिर्वाद से बीजेपी की सरकार बनी, 5 साल तक उन्हीं लोगों को इंसाफ, न्याय नहीं मिला। इससे आहत होकर आज मैंने अपना इस्तीफा दे दिया है। जल्द कोई फैसला लूंगा।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया 

उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी से 7 मार्च के बीच सात चरणों में होने वाले चुनाव से महज कुछ दिन पहले सत्तारूढ़ बीजेपी में भगदड़ का सिलसिला जारी है। योगी सरकार के कद्दावर मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के इस्तीफा देने के 24 घंटे के अंदर ही बीजेपी को दूसरा बड़ा झटका लगा है। योगी सरकार में वन मंत्री रहे दारा सिंह चौहान ने भी आज मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। दारा सिंह चौहान मऊ जिले की मधुबन सीट से विधायक हैं। उन्होंने राज्यपाल को भेजी चिट्ठी में योगी सरकार पर दलितों, पिछड़ों और युवाओं की अनदेखी का आरोप लगाया है।

Published: undefined

दारा सिंह चौहान ने कहा, " मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के मंत्रिमंडल में वन पर्यावरण और जन्तु उद्यान मंत्री के रूप में मैंने पूरे मनोयोग से अपने विभाग की बेहतरी के लिए कार्य किया, किन्तु सरकार की पिछड़ों, वंचितों, दलितों, किसानों और बेरोजगार नौजवानों की घोर उपेक्षात्मक रवैये के साथ-साथ पिछड़ों और दलितों के आरक्षण के साथ जो खिलवाड़ हो रहा है, उससे आहत होकर मैं उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल से इस्तीफा देता हूं।"

Published: undefined

योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री के पद से इस्तीफा देने के बाद दारा सिंह चौहान ने कहा, "5 साल तक जिस पिछड़े, उपेक्षित, दलित लोगों की मदद और आशिर्वाद से बीजेपी की सरकार बनी उन्हीं लोगों को इंसाफ, न्याय नहीं मिला। इससे आहत होकर मैंने इस्तीफा दिया है। जिस समाज से मैं आता हूं उन समाज के लोगों से चर्चा कर किसी पार्टी में शामिल होने का निर्णय लूंगा।"

Published: undefined

यूपी विधानसभा चुनाव से ठीक पहले बीते 24 घंटे में प्रदेश की राजनीति में बड़ा उलटफेर नजर आया है। एक दिन पहले श्रम मंत्री रहे स्वामी प्रसाद मौर्य के इस्तीफे के बाद रोशन लाल वर्मा और बांदा के तिंदवारी से विधायक बृजेश प्रजापति ने भी बीजेपी छोड़ने का ऐलान किया था। वहीं आज सुबह मुजफ्फनगर के विधायक अवतार सिंह भड़ाना ने भी बीजेपी को झटका देते हुए आरएलडी में शामिल होने का ऐलान कर दिया। प्रदेश में बीजेपी के कई विधायकों और मंत्रियों के इस्तीफे की चर्चा थी, जो सही साबित हुई है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया