दिल्ली के कालका मंदिर में जागरण के दौरान स्टेज गिरने से भगदड़ मच गई। इस दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई और 17 लोग घायल हो गए। घटना देर रात की है। जागरण के दौरान स्टेज गिरने से उसके नीचे लोग फंस गए। इसके बाद अफरा-तफरी मच गई। जागरण में सिंगर बी प्राक आए थे। उन्हें सुनने के लिए बड़ी संख्या में लोग मंदिर पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि करीब 12:30 बजे सिंगर बी प्राक मंच पर पहुंचे और जागरण शुरू किया। तभी अचानक मंच गिर गया। हादसे का एक वीडियो भी सामने आया है। नीचे दिए गए लिंक में आप हादसे का वीडियो देख सकते हैं।
Published: undefined
जागरण में भीड़ काफी थी। लोग मच की ओर बढ़ रहे थे। सिंगर बी प्राक को देखने के लिए कुछ लोग मच पर चढ़ गए। मंदिर प्रशासन और पुलिस ने लोगों को मंच के पास जाने से रोकने की कोशिश भी की, लेकिन लोग नहीं माने, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ।
Published: undefined
बताया जा रहा है कि स्टेज गिरने के बाद कई लोग स्टेज के नीचे दब गए। मौके पर मौजूद पुलिस ने लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। सिंगर बी प्राक और उनकी टीम को कोई चोट नहीं लगी। हादसे के बाद उन्होंने जागरण को स्थगित कर दिया।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined