हालात

एनडीए में फूट! दिल्ली में बीजेपी के खिलाफ ताल ठोकेगी जेडीयू, सभी 70 सीटों पर उम्मीदवार उतारने का ऐलान 

जेडीयू ने अगामी दिल्ली विधानसभा के चुनाव के लिए सभी सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारने का फैसला किया है। जेडीयू की दिल्ली प्रदेश इकाई के पुनर्गठन को पार्टी अध्यक्ष और बिहार के सीएम नीतीश कुमार की मंजूरी मिलने के बाद पार्टी ने दिल्ली में चुनावी तैयारियां शुरु कर दी है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

एनडीए में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। बिहार की राजनीति में बीजेपी और जेडीयू का मनमुटाव जगजाहिर है। अब खबर है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 में नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू अब बीजेपी के खिलाफ ताल ठोकेगी। नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू सभी 70 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने का फैसला किया है।

Published: 28 Sep 2019, 7:32 PM IST

अरुणाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में 7 सीटें जीतने के बाद जेडीयू उत्साहित है। पार्टी अपने विस्तार के लिए दिल्ली के अलावा झारखंड विधानसभा चुनाव में भी अकेले उतरने की तैयारी में है।

जेडीयू की दिल्ली प्रदेश इकाई के पुनर्गठन को पार्टी अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मंजूरी मिलने के बाद पार्टी ने दिल्ली में चुनावी तैयारियां शुरु कर दी है। जेडीयू प्रवक्ता सत्य प्रकाश मिश्रा ने शनिवार को कहा, “हाल ही में प्रदेश संगठन के चुनाव में वरिष्ठ नेता दयानंद राय को दिल्ली का प्रदेश अध्यक्ष चुना गया।”

Published: 28 Sep 2019, 7:32 PM IST

मिश्रा ने बताया कि पार्टी अध्यक्ष नीतीश कुमार ने बिहार के बाहर जेडीयू के संगठन विस्तार की दृष्टि से दिल्ली में मजबूती से चुनाव लड़ने का पार्टी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया है। उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली में बड़ी संख्या में बिहार और यूपी के लोग रहते हैं, जिन्हें शुरु से ही कई दलों ने ठगने का काम किया है। मिश्रा ने आग बताया कि जेडीयू अनधिकृत कालोनियों समेत सभी मुद्दों को लेकर चुनाव मैदान में उतरेगी।

गौरतलब है कि बिहार में सत्तारूढ़ जेडीयू ने अन्य राज्यों में पार्टी के विस्तार की रणनीति के तहत दिल्ली में पूर्वांचली समुदाय की व्यापक मौजूदगी के मद्देनजर आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने का फैसला किया है।

Published: 28 Sep 2019, 7:32 PM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 28 Sep 2019, 7:32 PM IST

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया