उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें गुड़गांव के मेदांता अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है। मुलायम सिंह का पिछले कई दिनों से मेदांता अस्पताल में इलाज चल रहा था। लेकिन रविवार को उनकी हालत गंभीर होने के बाद उन्हें आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया।
Published: undefined
82 वर्षीय मुलायम सिंह की तबीयत बिगड़ने की खबर मिलते ही उनके बेटे और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव अपनी पत्नी डिंपल यादव के साथ मेदांता अस्पताल पहुंचे और पिता का हाल जाना। देर शाम सपा ने भी बयान जारी कर कहा कि मुलायम सिंह की हालत स्थिर है और उनका वरिष्ठ डॉक्टरों की निगरानी में इलाज चल रहा है।
Published: undefined
समाजवादी पार्टी के नेता राकेश यादव ने कहा कि मुलायम सिंह यादव की सेहत स्थिर है। आज उनका ऑक्सीजन लेवल थोड़ा कम हुआ लेकिन डॉक्टरों के मुताबिक चिंता की कोई बात नहीं है। उनका रूटीन चेकअप रोजाना किया जा रहा है। वहीं मुलायम सिंह की तबीयत बिगड़ने की जानकारी मिलते ही रक्षा मंत्री राजनाथ सिंंह ने अखिलेश यादव को फोन कर उनका हालचाल जाना।
Published: undefined
बता दें कि इससे पहले मुलायम सिंह की पत्नी साधना गुप्ता का इसी साल जुलाई में निधन हो गया था। फेफड़ों में संक्रमण के चलते उनका गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल में इलाज के बाद निधन हुआ। साधना मुलायम सिंह यादव की दूसरी पत्नी थीं। उनकी पहली पत्नी मालती देवी का 2003 में निधन हो गया था। मालती देवी अखिलेश यादव की मां थीं।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined