बीसीसीआई अध्यक्ष और भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को हार्ट अटैक आया है। जिसके बाद उन्हें कोलाकाता के वुडलैंड्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शुरुआती रिपोर्ट्स के अनुसार उन्हें दिल का दौरा पड़ा है और एंजियोप्लास्टी से गुजरना होगा।
Published: undefined
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने ट्वीट कर कहा, “यह सुनकर दुख हुआ कि सौरव गांगुली को माइल्ड हार्ट अटैक के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वह जल्द ठीक हों, मेरी यह कामना है। मेरे विचार और प्रार्थनाएं उनके और उनके परिवार के साथ हैं।”
Published: undefined
आईएएनएस के मुताबिक गांगुली को सीने में दर्द और ब्लैकआउट (आंखों के सामने अंधेरा छाने) की शिकायत के बाद अस्पताल में दाखिल किया गया है। 48 साल के गांगुली अपने घर में बने जिम में वर्जिश कर रहे थे और इसी दौरान उन्हें चक्कर आया और फिर उन्होंने ब्लैकआउट की शिकायत की। ऐसी खबर मिली है कि डॉक्टर सरोज मोंडल, जो कि शहर के एसएसकेएम अस्पताल में प्रोफेसर हैं, भी गांगुली की देखरेख के लिए वुडलैंड्स अस्पताल पहुंच गए हैं।
(आईएएनएस के इनपुट के साथ)
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined