दिल्ली में कांग्रेस संसदीय दल की बैठक हुई। बैठक में कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने राहुल गांधी को अपना बॉस बताया। सोनिया गांधी ने बैठक में कहा, “कांग्रेस का अब एक नया अध्यक्ष है, और मैं आपके तरफ से और अपने तरफ से उन्हें शुभकामनाएं देती हूं, अब वह हमारे भी बॉस हैं, इसे लेकर कोई संदेह नहीं होनी चाहिए।” बैठक में सोनिया गांधी ने केंद्र सरकार की कड़ी आलोचना की। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार वास्तविकता से बेहद दूर है, और प्रचार और झूठ पर टिकी हुई है। उन्होंने कहा कि संसद में प्रधानमंत्री मोदी का भाषण इस बात का प्रमाण है।
Published: 08 Feb 2018, 1:30 PM IST
सोनिया गांधी ने कहा कि बीजेपी को हराने के लिए हम समान विचार वाली पार्टियों के साथ काम करेंगे, ताकि देश लोकतंत्र, समावेश, धर्मनिरपेक्षता, सहिष्णुता और आर्थिक प्रगति के रास्ते पर चले। उन्होंने कहा कि देश में अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा की घटनाओं को जानबूझकर अंजाम दिया जा रहा है। सोनिया गांधी ने कहा कि ऐसी घटनाओं को राजनीतिक फायदे के लिए समाज का ध्रुवीकरण करने की साजिश के तहत अंजाम दिया गया है।
Published: 08 Feb 2018, 1:30 PM IST
सोनिया गांधी ने केन्द्र सरकार पर हमला करते हुए कहा कि इस सरकार को सत्ता में आए करीब 4 साल हो गए हैं। उन्होंने कहा कि इन 4 सालों के दौरान वे संस्थाएं जो हमारे लोकतंत्र की स्तंभ थीं, उनपर लगातार हमला हुआ है, इसमें संसद, न्यायपालिका, मीडिया और सिविल सोसायटी शामिल हैं। उन्होंने मोदी सरकार की कश्मीर नीति पर भी सवाल उठाए। सोनिया गांधी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में हिंसा लगातार जारी है, और राज्य में विकास को बढ़ावा देने के लिए काम नहीं किया जा रहा है।
Published: 08 Feb 2018, 1:30 PM IST
सोनिया गांधी ने कहा कि देश में अब बदलाव के लिए माहौल बना हुआ है। उन्होंने कहा कि गुजरात और राजस्थान में हुए हाल के उपचुनाव में हमने कठिन परिस्थितियों में बेहतर प्रदर्शन किया। उन्होंने पार्टी के सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं का उपचुनाव में पार्टी के लिए बेहतर परिणाम देने के लिए शुक्रिया अदा दिया। उन्होंने कहा कि कर्नाटक में होने वाले चुनाव में भी पार्टी दोबारा सत्ता में आएगी।
Published: 08 Feb 2018, 1:30 PM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 08 Feb 2018, 1:30 PM IST