हालात

सोनिया गांधी बोलीं- लोकसभा चुनाव में PM मोदी की राजनीतिक और नैतिक हार हुई, पूछा- नीट पर चुप क्यों हैं?

सोनिया गांधी ने लोकसभा चुनाव में बीजेपी की कम आई सीटों को लेकर पीएम मोदी की हार बताया है। बीजेपी की कम सीटें आना पीएम की राजनीतिक और नैतिक हार है।

फोटो: Getty Images
फोटो: Getty Images 

कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी ने पीएम मोदी और केंद्र सरकार पर बड़ा हमला बोला है। द हिंदू में लिखे अपने लेख में सोनिया गांधी ने कई मुद्दों पर पीएम मोदी को घेरा है। उन्होंने लोकसभा चुनाव में बीजेपी की कम आई सीटों को लेकर पीएम मोदी की हार बताया है। बीजेपी की कम सीटें आना पीएम की राजनीतिक और नैतिक हार है।

Published: undefined

सोनिया गांधी ने एक अखबार में लिखे आर्टिकल में कहा कि खुद को ईश्वरीय शक्ति घोषित करने वाले पीएम मोदी के लिए ये चुनाव परिणाम उनकी घृणा की राजनीति को अस्वीकार करना था। सोनिया गांधी ने साल 1975 में लगाई गई इमरजेंसी के बाद 1977 में हुए चुनाव का भी जिक्र किया है और बताया है कि कैसे आमजन ने अपना फैसला सुना दिया था। 1977 के फैसले को हमने बिना किसी हिचकिचाहट के स्वीकार किया इसलिए हम 1980 में दोबारा उस बहुमत से वापस आए जिसे मोदी कभी नहीं पा सके।

Published: undefined

सोनिया गांधी ने पीएम मोदी को घेरते हुए कहा कि वो हमेशा टकराव का रास्ता अख्तियार करते हैं। सरकार की तरफ से जब हमसे स्पीकर चुनाव में समर्थन की मांग की गई तो हमने कहा कि परंपरा के मुताबिक उपाध्यक्ष का पद विपक्ष को मिलना चाहिए, लेकिन सरकार ने हमारी मांग नहीं मानी।

सोनिया गांधी ने पूछा- पीएम मोदी नीट पर चुप क्यों हैं?

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री परीक्षा पर चर्चा करते हैं, लेकिन NEET पर चुप हैं। इस बीच देश के अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा और उन्हें डराने के मामले अचानक तेज हो गए हैं। बीजेपी शासित राज्यों में सिर्फ आरोप लगने पर ही अल्पसंख्यकों के घरों को बुलडोजर से ध्वस्त किया जा रहा है।

Published: undefined

मणिपुर जलता रहा, लेकिन PM वहां जाने का समय नहीं निकाल पाए: सोनिया गांधी

सोनिया गांधी ने अपने लेख में मणिपुर हिंसा का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि मणिपुर जलता रहा, लेकिन प्रधानमंत्री वहां जाने का समय नहीं निकाल पाए। प्रधानमंत्री के 400 पार के नारे को जनता ने रिजेक्ट किया। इस पर उनको आत्म विश्लेषण करना चाहिए। सोनिया गांधी ने कहा, चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री ने अपनी मर्यादा और जिम्मेदारी को नजरंदाज कर सांप्रदायिक झूठी बातें फैलाई। उनके शब्दों ने सामाजिक तानेबाने को काफी नुकसान पहुंचाया है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined